Page Loader
महिंद्रा की गाड़ियों पर अप्रैल में बंपर छूट, एक लाख रुपये से ज्यादा की होगी बचत 
महिंद्रा की SUV पर इस महीने जबरदस्त छूट मिल रही है (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा की गाड़ियों पर अप्रैल में बंपर छूट, एक लाख रुपये से ज्यादा की होगी बचत 

Apr 08, 2024
10:02 am

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी गाड़ियों पर अप्रैल में शानदार छूट की पेशकश कर रही है। इस महीने महिंद्रा XUV300 पर सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, क्योंकि 29 अप्रैल को इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होगा। इस SUV के टॉप-स्पेक W8 पर 1.59 लाख रुपये और डीजल W8 पर 1.57 लाख रुपये की छूट है। साथ ही TGDi मॉडल पर 1.50 लाख रुपये और W6 पर 1.33 लाख रुपये तक, W4 पर 95,349 रुपये और W2 पर 45,000 रुपये का लाभ मिलेगा।

महिंद्रा XUV700

महिंद्रा XUV700 पर होगी 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत

कार निर्माता महिंद्रा XUV700 के 2023 स्टॉक पर भारी छूट दे रही है। SUV के सभी वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये की बचत करने का मौका है। यह ऑफर केवल नकद छूट के तौर पर दिया जा रहा है। इस पर एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट छूट शामिल नहीं है। हालांकि, AX5 5-सीटर पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर यह छूट 1.3 लाख रुपये की नकद छूट मिल सकती है। कंपनी इसके 2024 मॉडल पर कोई फायदा नहीं दे रही है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पर मिलेगी इतनी छूट

महिंद्रा इस महीने अपनी स्कॉर्पियो-N पर खरीदारों को 1 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के टॉप-स्पेक Z8 और Z8L डीजल 4x4 वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक ( 7-सीटर) दोनों पर 1 लाख रुपये की नकद छूट है। दूसरी तरफ Z8 और Z8L डीजल 4x2 AT वेरिएंट (6 और 7-सीटर) पर 60,000 रुपये की नकद छूट मिल सकती है, जबकि Z8 और Z8L पेट्रोल-AT वेरिएंट (6 और 7-सीटर) पर 60,000 रुपये की छूट है।