महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत में हुआ इजाफा, कितने बढ़े दाम?
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बोलेरो नियो SUV की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इस बार कीमत में मामूली वृद्धि लागू की है। महिंद्रा बोलेरो नियो का N4 मैनुअल वेरिएंट अब 1,500 रुपये महंगा हो गया है, जबकि N8 मैनुअल वेरिएंट के लिए 1,505 रुपये ज्यादा देने होंगे। इसके साथ ही N10 मैनुअल और N10 (O) मैनुअल वेरिएंट को खरीदने के लिए अब 1,499 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे।
बोलेरो नियो में मिलते हैं ये फीचर
महिंद्रा बोलेरो नियो में तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और एडजस्टेबल हेडलाइट्स मिलती हैं। यह कार चौकोर खिड़कियों, बाहरी शीशों और डिजाइनर पहियों के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसके पीछे की तरफ खड़ी टेललाइट्स और एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील मौजूद हैं। केबिन में 6.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम और फोन कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, AUX और USB जैसी सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन यह महिंद्रा के ब्लूटूथ-आधारित ब्लूसेंस ऐप को सपोर्ट नहीं करता है।
महिंद्रा बोलेरो नियो की शुरुआती कीमत 9.64 लाख रुपये
महिंद्रा बोलेरो के नियो वर्जन में 1.5 लीटर, टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 100hp की पावर और 160Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा है। यह गाड़ी 17 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है और इसकी टॉप स्पीड 125 किमी/घंटा है। अब इस गाड़ी की नई कीमत 9.64 लाख रुपये से शुरू होकर 12.15 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।