
महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत में हुआ 33,300 रुपये का इजाफा, जानिए नए दाम
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बोलेरो नियो SUV की कीमतों में इस महीने से इजाफा कर दिया है।
इसके N8 वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 33,300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि N4 और N10 वेरिएंट अब क्रमश: 25,300 और 10,000 रुपये महंगे हो गए हैं।
हालांकि, कार निर्माता ने महिंद्रा बोलेरो के N10(O) वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें, महिंद्रा ने कीमत वृद्धि के संकेत पिछले महीने ही दे दिए थे।
फीचर
इन खासियतों के साथ आती है बोलेरो नियो
महिंद्रा बोलेरो निओ का डिजाइन महिंद्रा TUV00 के समान है, जिसमें तराशा हुआ हुड, क्रोम के साथ ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
इसमें चौकोर खिड़कियां, साइड मिरर और डिजाइनर व्हील और पीछे की तरफ नए टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील भी मौजूद है।
इसके 7-सीटर केबिन में प्रीमियम फैब्रिक के साथ सीटें, आर्मरेस्ट, रिमोट लॉक, की-लेस एंट्री, एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग-व्हील और 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कीमत
बोलेरो नियो की शुरुआती कीमत: 9.89 लाख रुपये
महिंद्रा बोलेरो में 1.5-लीटर 5-सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया, जो 100bhp की पावर और 260Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।
इसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस तीन-पंक्ति वाली SUV में ट्विन एयरबैग और क्रैश सेंसर भी मौजूद है।
वृद्धि के बाद इस गाड़ी की कीमत 9.89 लाख रुपये से शुरू होकर 12.15 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।