महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए अब कितने में मिलेगी
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो नियो की कीमतों में बदलाव किया है। यह 3-पंक्ति वाली SUV अब 14,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
महिंद्रा बोलेरो नियो को 4 वेरिएंट्स, N4, N8, N10 और N10 (O), में पेश किया जाता है। इनमें से N4 और N8 की कीमतें क्रमश: 5,000 रुपये और 14,000 रुपये बढ़ी हैं, जबकि अन्य की कीमतें अपरिवर्तित हैं।
बता दें, इसी साल जनवरी में भी महिंद्रा बोलेरो पर 33,300 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती है बोलेरो
डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो नियो में तराशा हुआ हुड, क्रोम के साथ ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
इसमें चौकोर खिड़कियां, साइड मिरर और डिजाइनर व्हील और पीछे की तरफ नए टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील भी मौजूद हैं।
इसके अलावा गाड़ी के 7-सीटर केबिन में प्रीमियम फैब्रिक के साथ सीटें, आर्मरेस्ट, रिमोट लॉक, की-लेस एंट्री, एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग-व्हील और 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कीमत
बोलेरो की कीमत अब इतनी हुई
बोलेरो नियो 1.5-लीटर, डीजल इंजन से लैस है, जो 100bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
सभी वेरिएंट मानक रूप में रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) के रूप में कॉन्फिगर किए गए हैं, जबकि N10 (O) बेहतर ऑफ-रोडिंग सुविधा के साथ मल्टी-टेरेन तकनीक से लैस है।
सुरक्षा के लिए इसमें ट्विन एयरबैग और क्रैश सेंसर भी मौजूद हैं। इसकी शुरुआती कीमत 9.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।