महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस भारतीय बाजार में सितंबर तक होगी लॉन्च
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी बोलेरो नियो प्लस SUV को सितंबर तक भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इस गाड़ी को करीब 7 वेरिएंट्स के साथ एक एम्बुलेंस वर्जन में भी पेश किया जाएगा और यह 7-सीटर और 9-सीटर विकल्प में उपलब्ध कराई जा सकती है। आगामी महिंद्रा बोलेरो मॉडल को स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे रखा जाएगा। हालांकि, इस गाड़ी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है।
स्कॉर्पियो-N के समान होगा बोलेरो नियो प्लस का पावरट्रेन
बोलेरो नियो+ में महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के जैसा 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जिसका पावर आउटपुट उससे कम होगा। इसका पावरट्रेन करीब 120hp की पावर देने में सक्षम होगा, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा और यह टू-व्हील-ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ आएगी। इसकी लंबाई 4,400mm, चौड़ाई 1,795mm, ऊंचाई 1,812mm और व्हीलबेस 2,680mm होगा। यह नई गाड़ी TUV300 प्लस का स्थान लेगी और कीमत स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रखी जा सकती है।