
महिंद्रा बोलेरो नियो+ 9-सीटर वर्जन भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बोलेरो नियो+ का 9-सीटर वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस 3-पंक्ति वाली SUV को 2-3-4 लेआउट के साथ 2 वेरिएंट- एंट्री-लेवल P4 और प्रीमियम P10 में उतारा गया है।
इसके इंजन के साथ माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक पेश की है, जो इसकी माइलेज में इजाफा करती है।
नई महिंद्रा बोलेरो नियो+ में 3 बाहरी पेंट स्कीम- नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर और डायमंड व्हाइट का विकल्प मिलेगा, जबकि अंदर प्रीमियम इटालियन इंटीरियर दिया है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है बोलेरो नियो+
डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो नियो+ में X-आकार के बंपर और क्रोम इंसर्ट से सजी फ्रंट ग्रिल जैसे सिग्नेचर बोलेरो एलिमेंट्स नजर आते हैं।
इसके अलावा स्टाइलिश हेडलैंप, फॉग लैंप, मस्कुलर साइड और रियर फुटस्टेप्स इसे दमदार लुक प्रदान करते हैं।
लेटेस्ट कार के आरामदायक केबिन में इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, फ्रंट और रियर पावर विंडो और पर्याप्त बूट स्पेस जैसी सुविधाएं हैं।
इसके साथ ही 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और ब्लूटूथ, USB और ऑक्स कनेक्टिविटी मिलती है।
कीमत
महिंद्रा बोलेरो नियो+ की इतनी है कीमत
नई महिंद्रा बोलेरो में 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह सेटअप 118bhp की पावर और 280Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
सुरक्षा के इसमें EBD के साथ ABS, ड्यूल एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट, इंजन इमोबिलाइजर और ऑटोमैटिक डोर लॉक जैसे फीचर्स हैं।
इस SUV के एंट्री-लेवल P4 और प्रीमियम P10 वेरिएंट की कीमत क्रमश: 11.39 लाख रुपये और 12.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।