
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो के बोल्ड एडिशन पेश, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो के बोल्ड एडिशन पेश किए हैं। दोनों ही इन SUVs के टॉप वेरिएंट पर आधारित हैं, जिनमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन के डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, लेकिन अंदर-बाहर बादल कर ताजा किया गया है।
मैकेनिकल तौर पर गाड़ी में कोई परिवर्तन नहीं किया है। नए एडिशन मॉडल्स की कीमत जल्द घोषित किए जाने की उम्मीद है।
बदलाव
एडिशन में किए हैं ये बदलाव
बोलेरो और बोलेरो नियो के बोल्ड एडिशन में फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप सराउंड, स्पेयर व्हील कवर और रियर एयर वेंट (बोलेरो नियो पर नहीं) में डार्क क्रोम एलिमेंट जोड़े गए हैं।
दोनों SUVs में टेलगेट और रियर फेंडर पर 'बोल्ड एडिशन' बैजिंग भी दी गई है, जो उनकी विशिष्ट पहचान को बढ़ाता है।
अंदर की तरफ ऑल-ब्लैक थीम, ब्लैक अपहोल्स्ट्री, लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में नए नेक पिलो और सीटबेल्ट कवर भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे गाड़ियों के पावरट्रेन विकल्प
दोनों ही बोल्ड एडिशन में पहले के समान इंजन हैं। बोलेरो में 1.5 लीटर डीजल इंजन (74.9bhp/210Nm) है, जबकि बोलेरो नियो में 1.5-लीटर एमहॉक डीजल इंजन (98.5bhp/260Nm) दिया है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा है।
बोल्ड एडिशन की कीमत मानक मॉडल्स से अधिक रखे जाने की उम्मीद है। बोलेरो की शुरुआती कीमत 9.79 लाख रुपये है, जबकि बोलेरो नियो की 9.94 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।