
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन की कीमत घोषित, जानिए क्या किए हैं बदलाव
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो के बोल्ड एडिशन की कीमतें घोषित कर दी हैं। दोनों स्पेशल एडिशन डीलर-लेवल एक्सेसरी पैकेज के साथ आते हैं, जिनकी कीमत 40,000 रुपये है। महिंद्रा बोलेरो बोल्ड एडिशन 3 वेरिएंट- B4, B6 और B6 (O) में उपलब्ध है, जबकि बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन टॉप-एंड N10 और N10 (O) ट्रिम्स में आता है। दोनों SUVs के बोल्ड एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, लेकिन कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है।
एक्सेसरीज
स्पेशल एडिशन में दी हैं ये एक्सेसरीज
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो के बोल्ड एडिशन में फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप, डोर हैंडल और रियर फेंडर के ऊपर 'वेंटिलेटर' पर डार्क क्रोम फिनिश है। इसके साथ ही ब्लैक-आउट फ्रंट बंपर और फॉग लैंप सराउंड स्पोर्टी अपील को बढ़ाते हैं और 'बोल्ड एडिशन' बैज के साथ आते हैं। बोलेरो नियो में ब्लैक-आउट व्हील आर्च और डोर क्लैडिंग भी है। इंटीरियर में ब्लैक और बेज सीट और स्टीयरिंग अपहोल्स्ट्री, बोलेरो नियो में ब्लैक नेक कुशन और नए मैट दिए हैं।
कीमत
इतनी है स्पेशल एडिशन की कीमत
दोनों गाड़ियों के स्पेशल एडिशन के इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले के समान 1.5-लीटर डीजल यूनिट है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। कार निर्माता ने नियमित बोलेरो नियो लाइनअप में रियर-व्यू कैमरा को भी स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर शामिल किया है। बोलेरो बोल्ड एडिशन की कीमत 10.02 लाख से शुरू होकर 11.14 लाख रुपये तक जाती है, जबकि बोलेरो नियो एडिशन की 11.90-12.58 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।