Page Loader
महिंद्रा BE Rall-E की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक 
महिंद्रा BE Rall-E के प्रोडक्शन-स्पेक का डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल के समान हो सकता है (तस्वीर: एक्स/@Dippy_S)

महिंद्रा BE Rall-E की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक 

May 31, 2025
05:23 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिद्रा की BE Rall-E को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों के कई फीचर्स की जानकारी मिली है। इसका टेस्ट म्यूल्स देखनें में कॉन्सेप्ट मॉडल के समान दिखता है, जिसे फरवरी, 2023 में प्रदर्शित किया गया था और माना जा रहा है कि इसे इसी डिजाइन में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसे वेबसाइट पर कॉन्सेप्ट सेक्शन की बजाय प्रोडक्ट्स सेक्शन में रखा है, जिससे पता चलता है कि यह पाइपलाइन में हो सकती है।

डिजाइन 

ऐसा है BE Rall-E का लुक 

BE Rall-E को नए फेसिया, सिंगल-पीस LED आइब्रो-लाइक DRLs के साथ दमदार लुक मिलेगा। इन DRLs के नीचे गोलाकार LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स हैं और नकली स्किड प्लेट के बजाय असली बैश प्लेट जैसी दिखने वाला एलिमेंट है। इसकी ऑफ-रोड उपस्थिति को मजबूत करते हुए BE 6 की तुलना में बेहतर एप्रोच एंगल और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसमें 17-इंच के स्टील व्हील और ऑल-टेरेन टायर के साथ मजबूत रूफ-कैरियर, पीछे BE 6 से अलग LED टेललाइट्स हैं।

पावरट्रेन 

मिल सकता है ड्यूल-मोटर सेटअप 

इंटीरियर की बात करें तो BE Rall-E में BE 6 जैसा ही हो सकता है और चार्जिंग पोर्ट भी रियर लेफ्ट क्वार्टर पैनल पर स्थित होगा। पावरट्रेन भी उसी के समान होगा, लेकिन ऑफ-रोड वर्जन होने के कारण इसमें ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप होगा, जिसे INGLO प्लैटफॉर्म सपोर्ट करता है। यह BE 6 की तुलना में अधिक पावर और टॉर्क देगा। लेटेस्ट कार की कीमत BE 6 की शुरुआती 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।