महिंद्रा BE.05 के पिछले हिस्से का लुक आया सामने, रियर विंडशील्ड पर हावी होगी टेललाइट
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोर्न इलेक्ट्रिक BE.05 SUV की टेस्टिंग को लेकर इन दिनों चर्चाएं जोरों पर है। हाल ही में इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट प्रोफाइल और इंटीरियर के बारे में जानकारी आई थी। अब पहली बार चेन्नई में इसके रियर प्रोफाइल को कैमरे में कैद किया गया है, जिसमें सिग्नेचर कनेक्टेड LED टेललाइट दी गई है। यह रियर विंडशील्ड पर हावी नजर आती है और साथ में रूफ स्पॉइलर इसे स्टाइलिश लुक प्रदान करता है।
कैसा होगा BE.05 का डायमेंशन ?
महिंद्रा BE.05 कंपनी के INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसके रियर बंपर के सेंटर में वेंट एलीमेंट, टेललाइट्स में एक नया BE लोगो नजर आता है। साथ ही पिछले हिस्से में 235-सेक्शन के बड़े टायर दिखते हैं, जो इस SUV को काफी दमदार बनाते हैं। कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV की लंबाई 4,370mm, चौड़ाई 1,900mm, ऊंचाई 1,635mm और व्हीलबेस 2,775mm होगा। इसमें 60 से 80kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर लेआउट को सपोर्ट करेगा।