महिंद्रा की कैसी रही अगस्त में बिक्री? देखें पूरी सेल्स रिपोर्ट
क्या है खबर?
बीते महीने महिंद्रा की बिक्री में मिला-जुला असर देखने को मिला।
अगस्त की कुल बिक्री में कंपनी को जुलाई की तुलना में 28.8 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी को शानदार 17 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
महिंद्रा ने अगस्त 2021 में कुल 30,585 वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल अगस्त में बेची गई यूनिट्स से महज 0.53 प्रतिशत ज्यादा है।
बता दें कि पिछले साल महिंद्रा ने 30,426 यूनिट्स की बिक्री की थी।
सेल्स रिपोर्ट
पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में इस तरह हुआ इजाफा
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में सालाना आधार पर महिंद्रा ने 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 13,651 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री की थी, जो इस साल अगस्त में बढ़ कर 15,973 यूनिट्स हो गई है।
वहीं, जुलाई 2021 में कंपनी के घरेलू वाहन की बिक्री 21,046 यूनिट्स की रही थी। जिससे कंपनी को महीने-दर-महीने की बिक्री में पैसेंजर वाहन सेगमेंट में लगभग 24 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
सेल्स रिपोर्ट
यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में भी हुआ फायदा
यूटिलिटी व्हीकल की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक साल पहले बेची गई 13,407 यूनिट्स की तुलना में इस साल 15,786 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे इस सेगमेंट में 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
वहीं, कार और वैन के सेगमेंट में पिछले साल की 244 यूनिट्स की तुलना में इस साल 187 यूनिट्स की बिक्री की गई, जिससे कंपनी को 23 प्रतिशत कम बिक्री का नुकसान उठाना पड़ा है।
जानकारी
निर्यात में भी हुई है बढ़ोतरी
निर्यात की बात करें तो ऑटोमेकर ने अगस्त 2021 में कुल 3,180 यूनिट्स का निर्यात किया, जो जुलाई 2021में निर्यात की गई 2,123 यूनिट्स की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है। इस तरह कंपनी ने लगभग हर सेगमेंट में बढ़ोतरी दर्ज की है।
सेल्स रिपोर्ट
महिंद्रा की इन गाड़ियों की रही जबरदस्त मांग
थार, XUV300, बोलेरो नियो और बोलेरो पिक-अप रेंज की जबरदस्त बुकिंग संख्या से पोर्टफोलियो में मांग मजबूत बनी हुई है।
निर्यात में वृद्धि की गति 3,180 वाहनों की बिक्री के साथ जारी रही, जिससे सालाना स्तर पर 172 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
आपको बता दें कि महिन्द्रा भारत में अपनी न्यू जनरेशन की स्कॉर्पियो SUV को 2022 में लॉन्च कर सकती है। बॉक्सी लुक वाली यह SUV 2.0-लीटर एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है।