टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल, देखें डिजाइन
महिंद्रा इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में एक नई क्वाड्रिसाइकिल लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसे एटम नाम दिया है। इसे इस साल की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था, जहां इसे काफी पसंद किया गया। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ऑटो एक्सो में इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई थी, लेकिन अब टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से इसके बारे में काफी कुछ पता चला है।
टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट
पिछले कुछ दिनों से महिंद्रा इलेक्ट्रिक की पहली क्वाड्रिसाइकिल की लॉन्चिंग की खबरों आ रही हैं और अब इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। इसका आकार थ्री व्हीलर वाहन जैसा है, लेकिन इसमें चार पहिये लगे हैं और इसे कार की तरह बनाया गया है। केवल देखने में यह थ्री व्हीलर जैसा लगता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कि इस प्रकार के वाहनों को क्वाड्रिसाइकिल कहते हैं।
देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है एटम
लॉन्चिंग से पहले ही टेस्टिंग के दौरान स्पॉट होने के कारण इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। टेस्टिंग के दौरान इसका प्रोडक्शन वर्जन देखा गया है। प्रोडक्शन वर्जन को देखकर इसे देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कहा जा रहा है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस समय मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की अपेक्षा इसकी कीमत काफी कम होगी।
कार का इंटीरियर साधारण
टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर साधारण है। इसमें एयर कॉन वेंट्स, एक फ्लैट बॉटम प्रकार का स्टीयरिंग व्हील, 12 वोल्ट का सॉकेट और एक गोल आकार वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ डैशबोर्ड पर एक रोटेटरी गियर डायल लगाया गया है। बता दें कि कि टेस्टिंग मॉडल में टचस्क्रीन डिस्प्ले नहीं थी, लेकिन ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल में यह ऑप्शन था।
बेंगलूरु के प्लांट में हो रहा उत्पादन
तस्वीरों के अनुसार कार के अंदर एक अतिरिक्त व्हील भी रखा हुआ है। यह भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने में एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इसे कंपनी के बेंगलूरु में स्थित प्लांट में बनाया जा रहा है। इस प्लांट में कंपनी के लो वोल्टेज मॉडल वाले वाहन बनाए जाते हैं। बता दें कि अभी कंपनी ने इसकी पावर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
क्या होगी कीमत?
उम्मीद की जा रही है कि इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसके साथ ही इसमें 15kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है, जिसे चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो दरवाजे और चार लोगों के बैठने की जगह जगह दी गई है। यदि कीमत की बात करें तो कंपनी इसे तीन लाख रुपये से पांच लाख रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है।