Page Loader
महिंद्रा आर्मडा की टेस्टिंग अंतिम चरण में, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद 
महिंद्रा थार आर्मडा को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@dilbag_koundal)

महिंद्रा आर्मडा की टेस्टिंग अंतिम चरण में, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद 

May 21, 2024
11:50 am

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑफ-रोड SUV थार 5-डोर टेस्टिंग के अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसे हाल ही में पुणे में ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ((ARAI) के प्लांट के पास देखा गया है, जिससे पता चलता है कि यह जल्द ही लॉन्च होने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा थार आर्मडा नाम से आने वाली यह लाइफस्टाइल SUV 15 अगस्त को पेश की जा सकती है। यह मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा 5-डोर से मुकाबला करेगी।

फीचर 

टॉप वेरिएंट में मिलेगा ऐसा व्हील 

महिंद्रा थार की सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि 5-डोर मॉडल के रेंज-टॉपिंग वेरिएंट में नए 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे। पिछली तस्वीरों के अनुसार, इसमें 3 अलग-अलग पहियाें के विकल्प मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, प्रोटोटाइप में महिंद्रा XUV 3XO से उधार लिया गया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिखाई दिया है। एक्सटीरियर में नई ग्रिल, नए डिजाइन का बंपर, बड़े फुट स्टेप, फिक्स्ड रूफ, रियर वाइपर और रिमोट फ्यूल फिलिंग कैप दी है।

पावरट्रेन 

नई थार में होंगे ऐसे पावरट्रेन विकल्प 

थार आर्मडा लंबे व्हीलबेस के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट, सनरूफ और रियर AC वेंट जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इसमें 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन (175bhp) और 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बो पेट्रोल इंजन (203bhp) मिलेगा, जिन्हें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। साथ ही 4WD और 2WD दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे। अनुमान है कि शुरुआती कीमत महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की तुलना में थोड़ी अधिक 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।