महिंद्रा ने अपनी कारों के लिए घोषित किया मानसून सर्विस कैंप, जानिए क्या मिलेगी सुविधा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी SUVs के लिए मानसून सर्विस कैंप की घोषणा की है। यह सर्विस कैंप 15 जुलाई तक देश के सभी अधिकृत सर्विस स्टेशनों पर आयोजित होगा। इस कैंप में ग्राहकों को फ्री 21-प्वाइंट वाहन जांच, फ्री विंडशील्ड वॉशर, फ्री बैटरी जांच और बदलने, अलाइनमेंट और बैलेंसिंग के साथ टायर बदलने की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा, चुनिंदा पुर्जों पर 5 फीसदी और अंडरबॉडी और हेडलैम्प की रिपेयरिंग में 10 फीसदी की छूट मिलेगी।
महिंद्रा ला रही XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV
महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV लाने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक कार INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका डिजाइन महिंद्रा XUV700 से मिलता-जुलता होगा। पीछे का डिजाइन मर्सिडीज-बेंज GLE कूपे के समान है। EV में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें 80kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।