Page Loader
अगस्त में कैसी रही दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा और टोयोटा की कारों की बिक्री?
महिंद्रा और टोयोटा की अगस्त सेल्स रिपोर्ट

अगस्त में कैसी रही दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा और टोयोटा की कारों की बिक्री?

Sep 02, 2022
12:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में एक-से-एक दमदार कारें लेकर आने वाली दिग्गज कंपनी महिंद्रा और टोयोटा ने अगस्त माह की अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। इन दोनों ही कंपनियों को पैसेंजर और कमर्शियल सभी तरह के वाहन सेगमेंट में बढ़ोतरी मिली है। महिंद्रा ने कारों की बिक्री के मामले में इस महीने चौथा और टोयोटा ने छठा स्थान हासिल किया है। ये दोनों कंपनियां बहुत जल्द अपनी नई SUVs लॉन्च करने वाली हैं। महिंद्र अगले सप्ताह अपनी XUV400 पेश करेगी।

बिक्री

कैसी रही इन दोनों कंपनियों की बिक्री?

महिंद्रा ने पिछले साल अगस्त की तुलना में इस साल पैसेंजर वाहनों की बिक्री में लगभग 87 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने इस अगस्त में 29,516 यूनिट्स की बिक्री की है, जो एक साल पहले 15,973 यूनिट्स की रही थी। टोयोटा ने इस अगस्त में पिछले साल की अपेक्षा 17.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 12,772 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इस साल बढ़कर 14,959 यूनिट्स हो गई।

माह-दर-माह तुलना

कैसी रही जुलाई की तुलना में इनकी बिक्री?

इन कंपनियों की माह-दर-माह सेल्स में मामूली बदलाव दर्ज किया गया है। टोयोटा ने इसमें गिरावट दर्ज की तो महिंद्रा को इसमें इजाफा हुआ है। इस साल अगस्त में जुलाई की तुलना में टोयोटा की बिक्री 6,921 यूनिट्स कम रही है। जुलाई में यह आंकड़ा 19,693 यूनिट्स की बिक्री का था। महिंद्रा ने जुलाई के मुकाबले अगस्त में 1,799 यूनिट्स कारों की अधिक बिक्री की है। जुलाई में यह बिक्री 28,053 यूनिट्स की रही थी।

मांग

महिंद्रा की कारों पर मिल रहा दो साल का वेटिंग पीरियड

महिंद्रा की SUVs की बाजार में मांग बढ़ती जा रही है। कंपनी की XUV700, स्कॉर्पियो, थार, बोलेरो, XUV300, आदि बेस्टसेलिंग कारें रही हैं। नई जनरेशन स्कॉर्पियो-N की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होगी, जिसके महिंद्रा के पास पहले ही करीब 2.5 लाख ऑर्डर आ चुके हैं। महिंद्रा के पास अधिक ऑर्डर होने से इसकी नई कारों पर ग्राहकों को डिलीवरी में 2 साल तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सितंबर टोयोटा भारत के लिए एक महत्वपूर्ण महीना है। अब सभी की निगाहें ऑटो निर्माता की अपकमिंग SUV सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड अर्बन क्रूजर हाईराडर की लॉन्च पर टिकी हैं। आने वाला त्योहारी सीजन वाहन निर्माताओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। टोयोटा इसके अलावा अपनी नई हाइब्रिड इनोवा क्रिस्टा भी लेकर आ रही है। इसलिये कंपनी ने इसके डीजल वेरिएंट के लिए नई बुकिंग स्वीकार करना बंद कर दिया है।