महिंद्रा की 2.86 लाख SUVs की पेडिंग चल रही डिलीवरी, किस गाड़ी की सबसे ज्यादा?
मंहिंद्रा एंड महिंद्रा के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की भारतीय बाजार में जबरदस्त मांग देखी जा रही है। इसके चलते कई मॉडल्स पर 1 साल से ज्यादा वेटिंग पीरियड है और लंबित बुकिंग का बैकलॉग बढ़ता जा रहा है। कंपनी के अनुसार, 1 नवंबर तक 2.86 लाख SUVs का ऑर्डर पेडिंग चल रहा है। इसमें सबसे महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-N की 1.17 लाख से अधिक यूनिट की डिलीवरी बाकी है। हर महीने कंपनी इनकी 14,000 यूनिट बनाती है।
महिंद्रा थार की 68,000 से अधिक यूनिट पेडिंग
कार निर्माता की लोकप्रिय SUV महिंद्रा XUV700 की 77,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी है और हर महीने इस गाड़ी को करीब 8,000 यूनिट की नई बुकिंग मिल रही है। इसी प्रकार, कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा मांग वाली लाइफस्टाइल SUV महिंद्रा थार की 68,000 से अधिक यूनिट ग्राहकों तक पहुंचना बाकी है। मांग अधिक होने के कारण इस गाड़ी के RWD वेरिएंट के लिए करीब 15 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
कंपनी बढ़ा रही उत्पादन क्षमता
गाड़ियों के बढ़ते बैकलॉग और लंबी प्रतीक्षा अवधि को देखते हुए महिंद्रा ने अपनी उत्पादन क्षमता को 39,000 यूनिट प्रति माह तक बढ़ा दिया है। कार निर्माता की वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही तक अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 49,000 यूनिट करने की योजना है। आने वाले सालों में बोलेरो नियो प्लस और XUV300 फेसलिफ्ट, थार 5-डोर की लॉन्चिंग को देखते हुए भी कंपनी के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया है।