कम दाम में बड़े परिवार के लिए खरीदें दमदार इंजन वाली ये सात सीटर कारें
अपनी कार होने के कई फायदे होते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपनी कार खरीदने का सपना देखते हैं। आजकल बाजार में कई बेहतरीन कारें उपलब्ध हैं, जिनमें सात सीटर वाली फैमिली कारें भी शामिल हैं। बड़ी फैमिली वाले ज्यादातर सात सीटर कार खरीदना चाहते हैं। हालांकि, ये काफी महंगी होती हैं, लेकिन किफायती दाम में भी कई अच्छे ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। आज यहां सात सीटर वाली किफायती फैमिली कारें बताई गई हैं।
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
रेनो की ट्राइबर भारत में उपलब्ध उन सात सीटर कारों में से हैं, जिसमें किफायती दाम में कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 999cc का 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72bhp की पावर के साथ-साथ 96Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसका इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आता है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 5.20 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 7.50 लाख रुपये है।
डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus)
इस लिस्ट में अगला नाम डैटसन की गो प्लस का है। इसके पांच वेरिएंट्स भारत में बिक्री में लिए मौजूद है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह भी मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स ऑप्शन्स में आता है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह 68bhp की पावर और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ 77bhp की पावर देता है। इसकी कीमत 4.19-6.89 लाख रुपये के बीच में है।
मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco)
मारुति सुजुकी की ईको भी किफायती दाम में एक और अच्छी सात सीटर कार है। इसमें 1196cc का 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजम दिया गया है, जो 73bhp की पावर के साथ-साथ 98Nm ता टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, यह CNG गैस किट के साथ भी आती है। यह वेरिएंट 63bhp की पावर के साथ 85Nm ता टॉर्क देता है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.97 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 5.18 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)
भारत में कम दाम में उपलब्ध अच्छी सात सीटर कारों में मारुति सुजुकी की एक और कार अर्टिगा का नाम शामिल है। इसमें 1462cc का 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105bhp की पावर के साथ-साथ 138Nm का अधिकतम टॉर्क भी देता है। यह पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से लैस है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 7.69 लाख रुपये और टॉप की कीमत 10.47 लाख रुपये है।
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)
मिडिल क्साल लोगों के लिए किफायती सात सीटर कारों की लिस्ट में एक और नाम महिंद्रा बोलेरो शामिल है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 75bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 210Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह पांच स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ लैस है। इसकी कीमत 7.80-9.14 लाख रुपये के बीत में है। ये सभी कारें आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं।