LOADING...
लोटस 9 नवंबर को भारतीय बाजार में देगी दस्तक, उतारेगी नई कार
लोटस भारत में अपनी एलेट्रे इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: लोटस)

लोटस 9 नवंबर को भारतीय बाजार में देगी दस्तक, उतारेगी नई कार

Nov 03, 2023
03:50 pm

क्या है खबर?

ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार निर्माता लोटस 9 नवंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी इस दौरान वैश्विक स्तर पर पेश की जा रही अपनी 2 गाडियों- एमिरा और एलेट्रे में से कोई एक यहां पेश करेगी। सुपरकार निर्माता एक गाड़ी को मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर आगे अपने पोर्टफोलियो के विस्तार पर विचार करेगी। यहां भारत में उसकी कारों की बिक्री दिल्ली में एक्सक्लूसिव मोटर्स के माध्यम होगी।

लोटस एमिरा 

लोटस एमिरा में मिलती हैं ये खासियत 

लोटस एमिरा एक 2 दरवाजों वाली स्पोर्ट्स कार है, जिसकी कॉम्पैक्ट बॉडी में बहुत सारे कर्व्स और क्रीज के साथ एक शार्प डिजाइन मिलता है। इसका डैशबोर्ड दोहरी 12.3-इंच स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट है, जबकि दूसरा डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें टोयोटा का 3.5-लीटर, सुपरचार्ज्ड V6 और मर्सिडीज-AMG का 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। ब्रिटिश बाजार में इसकी कीमत करीब 89.93 लाख रुपये है।

लोटस एलेट्रे

लोटस एलेट्रे देती है 600 किलोमीटर की रेंज 

लोटस एलेट्रे कंपनी के इलेक्ट्रिक प्रीमियम आर्किटेक्चर पर आधारित पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसमें शार्प लाइंस के साथ शानदार इंटीरियर मिलता है। यह SUV ड्यूल मोटर सेटअप के साथ आती है। यह 3 सेकेंड से कम समय में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 260 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इसका 100kWh बैटरी पैक 600 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। ब्रिटिश बाजार में इसकी कीमत करीब 92.20 लाख रुपये है।