नई कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की कर रहे प्लानिंग? इन आगामी मॉडलों पर करें विचार
भारतीय बाजार में SUVs की मांग तेज हो रही है। लोग तेजी से इस सेगमेंट की गाड़ियां पसंद कर रहे हैं। हर महीने इनकी हजारों यूनिट्स की बिक्री हो रही है। वहीं अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी वाहन निर्माता कंपनियां जल्द ही कुछ नए मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। इस लिस्ट में हुंडई की एक्सटर और मारुति सुजुकी जिम्नी का नाम शामिल है। आइये इन दोनों बेहतरीन SUVs के बारे में जानते हैं।
हुंडई एक्सटर
हुंडई भारत में एक नई माइक्रो SUV हुंडई एक्सटर लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। इसे 5 वेरिएंट-EX, S, SX, SX(O) और SX(O) में उतरा जाएगा। इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे जून में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है और इसमें LED DRLs और ब्लैक कलर फिनिश फ्रंट ग्रिल मिलेगा।
हुंडई एक्सटर में मिलेंगे ये फीचर्स
हुंडई एक्सटर के इंटीरियर में 5 सीटर लेआउट होगा, जिसके फीचर्स हुंडई ग्रैंड i10 निओस हैचबैक से उधार लिए गए हैं। गाड़ी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर और कीलेस एंट्री मिलने की उम्मीद है। इसमें 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के अलावा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ CNG का विकल्प भी दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग भी मिल सकते हैं।
मारुति सुजुकी जिम्नी 3-डोर
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ-रोडिंग SUV मारुति सुजुकी जिम्नी को जल्द ही लॉन्च होने वाली है। रिपर्ट्स की मानें तो इसकी लॉन्चिंग जल्द ही होगी। इसमें एक बड़ी ग्रिल, मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ-साथ फॉग लैंप लगे हैं। साथ ही यह ब्लैक आउट बी-पिलर्स, ORVM और एलॉय व्हील्स से भी लैस है। इस SUV को ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी मिला है।
मारुति सुजुकी जिम्नी में मिलेंगे ये फीचर्स
मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5 लीटर का चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 101bhp की पावर और 4,000rpm पर 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कैबिन फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ ऑटो LED हैडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या होगी इन दोनों गाड़ियों की कीमत?
भारत में इन दोनों गाड़ियों की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालाँकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि जिम्नी को करीब 10 लाख और हुंडई एक्सटर को 8 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।