हुंडई एक्सटर की लाॅन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें, समाने आया डिजाइन
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता हुंडई की एक्सटर SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले नई कार की स्पष्ट तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV को बॉक्सी स्टांस के साथ स्पोर्टीनेस डिजाइन दिया गया है।
इसमें हुंडई वेन्यू जैसे डिजाइन वाला पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप यूनिट, LED DRLs, LED प्रोजेक्टर लैंप और रेन सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं।
साथ ही रूफ रेल्स, नई बॉडी क्लैडिंग, LED टेल लैंप और सिंगल पैन सनरूफ भी मिलेगा।
फीचर
एडवांस फीचर्स से लैस होगी एक्सटर
हुंडई एक्सटर में कनेक्टेड कार तकनीक के साथ केबिन को आरामदायक सुविधाओं से लैस बनाया गया है।
नई SUV एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के फीचर के साथ आएगी।
इसमें 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83hp का पावर और 113.8Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
नई गाड़ी को कंपनी अगस्त में 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लाॅन्च कर सकती है।