LOADING...
लोहिया भारतीय बाजार में उतारेगी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऑटो रिक्शा भी लाएगी 
लोहिया अगले साल तक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: लोहिया ऑटो)

लोहिया भारतीय बाजार में उतारेगी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऑटो रिक्शा भी लाएगी 

Nov 10, 2023
10:07 am

क्या है खबर?

प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया निर्माता लोहिया ऑटो भारतीय बाजार में हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर और नए इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा लॉन्च करने की योजना बना रही है। नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) अगले साल तक बाजार में उतारे जा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी EVs की बिक्री बढ़ाने के लिए अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार भी करेगी। लोहिया के आगामी हाई-स्पीड स्कूटर ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक के हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों से मुकाबला करेंगे।

डीलरशिप 

 डीलरशिप की संख्या 200 तक पहुंचाने का लक्ष्य 

लोहिया ऑटो के CEO आयुष लोहिया ने शक्तिशाली इलेक्ट्रिक स्कूटर और तिपहिया वाहनों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट का खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि नए EVs का निर्माण उत्तराखंड के प्लांट में किया जाएगा, जिसकी सालाना 1 लाख यूनिट उत्पादन की क्षमता है। वर्तमान में कंपनी के करीब 100 डीलरशिप हैं और दक्षिण भारतीय बाजारों में प्रवेश करने की योजना के साथ वह 2 साल के भीतर डीलरशिप की संख्या 200 तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

सब्सिडी 

सब्सिडी आगे बढ़ाने पर दिया जोर 

लोहिया ने सरकार से 2030 तक पूरे दोपहिया बाजार को EV में बदलने के लिए फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स-II (FAME-II) सब्सिडी को मार्च, 2024 से आगे बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि तिपहिया वाहन सेगमेंट 2027 तक पूरी तरह EV में स्विच हो सकता है और इसके बाद दोपहिया वाहन सेगमेंट पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो जाएगा। अगर FAME-II सब्सिडी को आगे नहीं बढ़ाया गया तो इस लक्ष्य को प्राप्त करने में देरी होगी।