LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज का हुआ खुलासा, जानिए कितना देगा
क्या है खबर?
लोहिया मशीनरी लिमिटेड (LML) ने अपने स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और प्रदर्शन आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। स्कूटर को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता की ओर से भारत में लॉन्च किए जाने वाले 3 EVs में से पहला होगा।
आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर को डुकाटी, फेरारी, यामाहा और कावासाकी जैसे वैश्विक दोपहिया वाहन दिग्गजों से जुड़े डिजाइनरों ने विकसित किया है।
प्रदर्शन
दूसरे इलेक्ट्रिक स्कटर्स से ज्यादा होगी रेंज
LML ने स्टार के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम (CMVR) प्रमाणपत्र हासिल कर लिया है, जो सुनिश्चित करता है कि कंपनी सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पालन करती है।
कंपनी ने बताया है कि स्टार सिंगल चार्ज में 203 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा, जो भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की दावा की गई रेंज से ज्यादा है।
इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 7.8bhp की पावर देती है, जो इसे 90 किमी/घंटा की शीर्ष गति प्रदान करेगी।
डिजाइन
आकर्षक लुक में आएगा स्टार स्कूटर
डिजाइन पेटेंट से पता चलता है कि LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन भविष्यवादी है, जिसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट बॉडी कलर, LED DRL, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और रेड एक्सेंट मिलते हैं।
स्टार में मिड-मैक्सी स्कूटर से कई डिजाइन एलिमेंट्स उधार लिए गए हैं।
यह 14-इंच के व्हील्स, डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और ABS जैसे फीचर्स से लैस होगा।
इसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।