किआ EV6 के नए वेरिएंट पर काम कर रही कंपनी, जानिए इसमें क्या बदलाव होंगे
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स इस समय किआ EV6 के नए वेरिएंट पर काम कर रही है। यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल होगा और इसकी कुछ ही यूनिट्स बनाई जाएंगी। कंपनी ने इस गाड़ी का टीजर इमेज जारी की है। अनुमान है कि इस मॉडल को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में यह अधिक प्रीमियम होगी और इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
पहले से स्पोर्टी होगा नई किआ EV6 का लुक
लुक की बात करें तो नई किआ EV6 मौजूदा मॉडल से थोड़ी प्रीमियम दिखती है। टीजर में दिखी कार किआ के E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे खास तौर से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर हुंडई आयोनिक-5 भी बनी है और भविष्य में और अधिक उत्पादों को पेश करने की उम्मीद है। इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप, नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
EV6 की बात करें तो एंट्री लेवल ट्रिम्स में 58kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह सेटअप 320bhp की पावर और 450Nm का पीक टॉर्क को जनरेट कर सकता है। यह कार आठ सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती है। नए वेरिएंट की अधिकतम स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि कुल ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर है, वहीं इसमें एक बड़ा 77.4kWh का बैटरी पैक भी मिल सकता है।
सुरक्षा के लिहाज से मिलेंगे ये फीचर्स
EV6 के नए वेरिएंट में 8 एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), मल्टी कोलिजन ब्रेक असिस्ट (MCBA), एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलेंगे।
किआ EV6 में मिलेंगे ये फीचर्स
किआ की बाकी गाड़ियों की तरह ही इस इलेक्ट्रिक कार को भी कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस करेगी। इसके केबिन में आपको 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट, वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। मौजूदा मॉडल की तरह लिमिटेड एडिशन मॉडल में भी लेवल-2 हाईवे ऑटोनॉमी ड्राइविंग फीचर, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट-2 जैसी कई उन्नत सुविधाएं मिल सकती है।
क्या होगी इसकी कीमत?
किआ EV6 के नए मॉडल की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मॉडल की कीमत मौजूदा EV6 से अधिक होगी, जिसे 60 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है।