ब्रैबस 1300 R वेरिएंट 23 लिमिटेड-एडिशन बाइक से उठा पर्दा, सिर्फ 290 यूनिट्स ही बनेंगी
जर्मनी की प्रीमियम दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ब्रैबस ने वैश्विक बाजारों के लिए 1300 R वेरिएंट 23 बाइक से पर्दा उठा दिया है। इस प्रीमियम स्ट्रीटफाइटर बाइक को KTM 1290 सुपर ड्यूक EVO मॉडल के आधार पर बनाया गया है। 1300 R बाइक को दो रंगों- सुपरब्लैक और स्टील्थ ग्रे के विकल्प में शोकेस किया गया है। चूंकि यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक होगी और इस वजह से इसकी केवल 290 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। आइये इसके बारे में जानें।
कैसा है ब्रेबस 1300 R एडिशन 23 बाइक का लुक?
अपकमिंग बाइक ब्रेबस 1300 R एडिशन 23 को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है। यह रेट्रो सेगमेंट की सुपरबाइक है। इस मैट ब्लैक शेड के साथ ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ सर्कुलर हेडलाइट और बार-एंड मिरर के साथ चौड़ा हैंडलबार दिया गया है। इस बाइक में कार्बन फाइबर एक्सटेंशन और एयर स्कूप्स के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, क्विल्टेड लेदर सीट के साथ राइडर-ओनली सैडल और स्लीक टेललैंप उपलब्ध हैं।
पावरफुल इंजन के साथ सामने आई है ब्रेबस 1300 R एडिशन 23
ब्रेबस 1300 R एडिशन 23 में पिछले साल लॉन्च हुई स्टैंडर्ड 1300 R मॉडल के समान ही पावरफुल 1301cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHV, V-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,500rpm पर 180hp की अधिकतम पावर और 8,000rpm पर 140Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इसमें KTM बाइक के समान ही क्विकशिफ्टर प्लस और PASC स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इन फीचर्स से लैस है यह बाइक
फीचर्स की बात करें तो ब्रैबस 1300 R एडिशन 23 बाइक में CNC-मशीन वाले पहिए और कुछ अन्य घटक हैं जो संरचनात्मक अखंडता से समझौता किए बिना दिखने में वृद्धि करते हैं। इसमें खास मोनोब्लॉक 9-स्पोक पहियों को जोड़ा गया है, जो किसी भी अन्य बाइक की तुलना में प्रीमियम है। इसे "प्लैटिनम ब्लैक" फिनिश मिला है। पहियों के अलावा, इसमें एडजस्ट होने वाले फुटपेग, ब्रेक, और क्लच लीवर दिए गए हैं।
स्मूथ राइडिंग प्रदान करेगी ब्रैबस 1300 R बाइक
चालक की सुरक्षा और ब्रैबस 1300 R बाइक को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें सामने की तरफ इसमें टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरह एडजस्ट करने योग्य मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। इस बाइक को खास टूरिंग के लिए डिजाइन किया गया है और यह बेहद ही स्मूथ राइडिंग प्रदान करेगी।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
लेटेस्ट बाइक ब्रैबस 1300 R की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 15 से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।