लेक्सस LX 500d की भारत में बुकिंग बंद, जल्द हो सकती है शुरू
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने भारत में LX 500d की बुकिंग रोक दी है। लेक्सस 500d को भारत में 2022 में लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, "इंतजार जल्द ही खत्म होगा, क्योंकि हम जल्द ही भारत में LX 500d की बुकिंग शुरू करेंगे।"
SUV में मल्टी-टेरेन मोड- डर्ट, सैंड, मड, डीप स्नो, रॉक और ऑटो के साथ नॉर्मल, इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट S, स्पोर्ट S+ और कस्टम जैसे ड्राइव मोड भी मिलते हैं।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है यह कार
डिजाइन की बात करें तो लेक्सस LX 500d में आगे की तरफ सिग्नेचर स्पिंडल ग्रिल, 22-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
SUV में नए इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और अन्य सुविधाओं से लैस मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।
इसके अलावा गाड़ी 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 12.3-इंच की डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच का डिस्प्ले भी आता है। सुरक्षा के लिहाज से फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ECB जैसे फीचर्स मिलते हैं।
पावरट्रेन
दमदार मिलता है गाड़ी में पावरट्रेन
लेक्सस LX 500d में 3.3-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 डीजल इंजन मिलता है। यह 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 304bhp की अधिकतम पावर और 700Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है।
यह कार 210 किमी/घंटा की अधिकतम गति से दौड़ सकती है। इसके अलावा महज 8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है।
इस लग्जरी कार को भारतीय बाजार में 2.82 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।