लेक्सस LX500 SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.82 करोड़ रुपये
टोयोटा के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी लेक्सस ने भारत में लेक्सस LX500 SUV लॉन्च कर दी है। यह कंपनी के पोर्टफोलियो में उपलध सबसे महंगी SUV है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स NX और RX में उतारा है। LX500 SUV प्रीमियम केबिन के साथ आती है और इसमें 3.3-लीटर का ट्विन-टर्बो, V6 डीजल इंजन दिया गया है। इसमें पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं है। आइये इस लग्जरी कार के बारे में जानते हैं।
कैसा है लेक्सस LX500 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो लेक्सस LX500 को बॉक्सी लुक मिला है। इसमें नए डिजाइन का क्रोम ग्रिल, L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, चौड़े एयर वेंट्स और सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है। SUV के किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, साइड स्टेपर्स और मल्टी-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें एक लाइट बार से जुड़ी LED टेललैंप्स और 'लेक्सस' बैज के साथ टेलगेट उपलब्ध है।
V6 इंजन से लैस है लेक्सस LX500
लेक्सस LX500 में 3.3-लीटर का पावरफुल ट्विन-टर्बो, V6 डीजल इंजन दिया गया है, जो 305hp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। साथ ही इस गाड़ी में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम को भी जोड़ा गया है। यह SUV ऑफ-रोडिंग करने में भी सक्षम है और इसके लिए इसमें खास मल्टी-टेरेन मोड्स दिए गए हैं।
लेक्सस LX500 में दिए गए हैं ये फीचर्स
लेक्सस LX500 में डुअल-टोन डैशबोर्ड के साथ प्रीमियम और आरामदायक केबिन दिया गया है। इस SUV में आर्मरेस्ट, बड़ा सेंटर कंसोल, 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 12.3 इंच की यूनिट्स के साथ एक ट्विन-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। वहीं, ऑफ-रोड डेटा और ऑटोमैटिक क्लाइमेट की जानकारी के लिए इसमें 7.0 इंच नया डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन है, जो फिंगरप्रिंट रीडर फीचर से लैस है।
क्या है लेक्सस LX500 की कीमत?
भारतीय बाजार में लेक्सस LX500 को 2.82 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.83 करोड़ रुपये हैं। यह अपने पुराने LX570 मॉडल से 50 लाख रुपये महंगा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में लेक्सस ने भारतीय बाजार में अपनी 2022 ES 300h को लॉन्च की थी। इसे दो ट्रिम्स में उतारा गया है। वैश्विक बाजार में यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। इस कार का निर्माण कंपनी भारत में ही करेगी। इसमें चार सिलेंडर वाला 2487cc का इंजन है। लेक्सस 2017 से भारतीय बाजार में अपनी गाड़ियों की बिक्री कर रही है और वर्तमान में देश में कंपनी के पांच मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।