लेक्सस ने लॉन्च किया LS 500h का नया वेरिएंट, कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस ने भारत में अपनी फ्लैगशिप लग्जरी सेडान कार LS 500h का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस नए वेरिएंट को LS 500h निशिजिन (Nishijin) नाम दिया है।
इस नए वेरिएंट के एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव हुए हैं। LS 500h निशिजिन को मौजूदा मॉडल से अलग दो नए कलर शेड्स में उतारा गया है।
कंपनी ने इसे दो करोड़ रुपये से अधिक की कीमत में लॉन्च किया है।
जानकारी
ऐसे हैं कार के बाहरी फीचर
यह लग्जरी सेडान कार सन रूफ और मून रूफ जैसे फीचर्स से लैस है।
इसका व्हील बेस 3,125mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 147mm है। साथ ही कार में एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
लेक्सस LS 500h निशिजिन कार में रेन सेंसिंग वाइपर के अलावा पावर विंडोज भी लगाई लगाई हैं।
इसमें LED हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और LED टेल लैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसके साथ ही कार में एडजस्टेबल हेडलाइट्स भी लगी हैं।
शानदार
केबिन है शानदार
लेक्सस की नई कार LS 500h निशिजिन के केबिन में चार फ्रंट और रियर हीटेड सीटें लगाई गई हैं।
इसके साथ ही इस लग्जरी कार का केबिन मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील से लैस है।
इस कार में वॉइस कंट्रोल फीचर और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इंजन
कार में दिया गया है दमदार इंजन
लेक्सस LS 500h निशिजिन में 3,456cc का 3.5 लीटर का V6 इंजन दिया गया है, जो 6,600rpm पर 354bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है।
कंपनी ने इस लग्जरी कार में दस स्पीड गियर बॉक्स और RWD सिस्टम दिया गया है।
इसका मुकाबला अन्य लग्जरी कारों मर्सिडीज बेंज S क्लास, BMW 7 सीरीज, जगुआर XJ और ऑडी A8L से होगा।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए कई फीचर्स
LS 500h निशिजिन कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और पार्किंग सेंसर के साथ ही पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी लगा हुआ है।
कंपनी ने इसे डिजाइन करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है।
सुरक्षा के लिए लेक्सस की नई LS 500h निशिजिन कार में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हैं।
बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी लगा हुआ है।
जानकारी
क्या है कीमत?
कंपनी ने अपनी इस लग्जरी कार को भारतीय बाजार में 2.22 करोड़ रुपये में लॉन्च किया है। ये कीमत दिल्ली एक्स शोरुम की है। लग्जरी कार खरीदने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है।