
लेक्सस LM 350h की भारत में फिर शुरू हुई बुकिंग, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्या है खबर?
लेक्सस ने भारत में LM 350h के लिए बुकिंग फिर से खोल दी है। इस प्रीमियम MPV को मार्च, 2024 में लॉन्च किया गया था।
यह लग्जरी कार आते ही कई बॉलीवुड सितारों की पसंद बन गई, लेकिन आपूर्ति में समस्या के चलते सितंबर, 2024 में अस्थायी तौर पर इसकी बुकिंग रोकनी पड़ी।
मूवी थिएटर जैसा अनुभव देने के लिए यह 48-इंच की वाइडस्क्रीन TV, 23-स्पीकर सराउंड-साउंड ऑडियो सिस्टम, पिलो-स्टाइल हेडरेस्ट वाली चौड़ी रिक्लाइनर ओटोमन सीट्स के साथ आती है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है LM 350h
लेक्सस LM 350h के शानदार केबिन में दूसरी पंक्ति एक विमान की प्रथम श्रेणी की सीट से प्रेरित है। इसमें विशाल स्पिंडल ग्रिल, शार्प-स्टाइल LED हेडलैंप, वर्टिकल फॉग लैंप, पूरी चौड़ाई वाली LED टेललाइट हैं।
केबिन में रेफ्रिजरेटर, फोल्ड-आउट टेबल, हीटेड आर्मरेस्ट, USB पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, रीडिंग लाइट, वैनिटी मिरर और अम्ब्रेला होल्डर भी है।
सुरक्षा के लिए सेफ्टी सिस्टम+ 3 ADAS सूट, सेंसर-आधारित क्लाइमेट कंट्रोल फीचर, शोर कम करने वाले टायर और डिजिटल रियरव्यू मिरर जैसी सुविधाएं हैं।
कीमत
इतनी है गाड़ी की कीमत
यह अल्ट्रा लग्जरी कार 2.5-लीटर 4-सिलेंडर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन से लैस है, जो 246bhp की पावर और 239Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे eCVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इंजन उच्च दक्षता के लिए निकेल-मेटल हाइड्राइड बैटरी के साथ काम करता है, जबकि ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर भेजता है।
भारत में इस गाड़ी की कीमत 2-2.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।