
लीपमोटर भारतीय बाजार में सितंबर में रखेगी कदम, इलेक्ट्रिक कारों की करेगी बिक्री
क्या है खबर?
वाहन निर्माता स्टेलंटिस अपनी चीनी साझेदार लीपमोटर की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भारत में सितंबर से शुरू करेगी।
कंपनी की बजट कारों की बिक्री 9 यूरोपीय देशों में की जाएगी, जिसमें बेल्जियम, फ्रांस, इटली, जर्मनी, ग्रीस, नीदरलैंड, रोमानिया, स्पेन और पुर्तगाल शामिल हैं।
इसका विस्तार दक्षिण अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और भारत-एशिया प्रशांत क्षेत्र तक किया जाएगा।
स्टेलंटिस के CEO कार्लोस तवारेस ने पुष्टि करते हुए कहा है कि लीपमोटर 2024 की चौथी तिमाही में भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।
बयान
200 डीलरशिप पर बेची जाएंगी लीपमोटर की EVs
CEO कार्लोस तवारेस ने कहा, "अब हम लाइव होने जा रहे हैं। अब हम बाजारों में जाने और चीन के अलावा दुनिया के बाकी हिस्सों में वाहनों का निर्यात शुरू करने की योजना के चरण में हैं।"
लीपमोटर की EVs को विभिन्न देशों में स्टेलंटिस के 200 डीलरशिप पर बेचा जाएगा। स्टेलेंटिस यूरोपीय बाजार में बेचे जाने सभी मॉडल्स की होमोलॉगेशन की प्रक्रिया में है।
दोनों कंपनियों की 2027 तक 6 मॉडल्स काे पोर्टफोलियो में शामिल करने की योजना है।
इलेक्ट्रिक हैचबैक
स्टेलंटिस पर होगा चीन के बाहर बिक्री और निर्माण का जिम्मा
स्टेलंटिस ने चीनी कंपनी लीपमोटर के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित किया है, जिसे लीपमोटर इंटरनेशनल कहा जाता है। इसमें स्टेलंटिस की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।
इसके तहत चीन के बाहर लीपमोटर की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री और निर्माण स्टेलंटिस की जिम्मेदारी होगी।
बता दें, चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता लीपमोटर भारतीय बाजार में किफायती T03 इलेक्ट्रिक कार के साथ शुरुआत कर सकती है।
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।