
लेम्बोर्गिनी 16 अगस्त को पेश करेगी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार, 2028 में दस्तक देगी पहली EV
क्या है खबर?
इतालवी कंपनी लेम्बोर्गिनी अगले दशक में एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसी के तहत वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2028 में पेश करेगी।
यह EV कैसी होगी इसको लेकर सुपरकार निर्माता 16 अगस्त से शुरू होने वाले मोंटेरे कार वीक में अपनी दूसरी 100 फीसदी प्योर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को प्रदर्शित करने जा रही है।
यह EV कॉन्सेप्ट कंपनी की भविष्य में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों का डिजाइन भी पेश करेगा।
बयान
ग्रैंड टूरर होगी पहली इलेक्ट्रिक कार
स्पोर्ट्सकार कंपनी ने पुष्टि की है कि आगामी ऑटोमोटिव इवेंट में पेश होने वाली नई कॉन्सेप्ट कार उसकी नई 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक कार होगी।
लेम्बोर्गिनी ने यह भी कहा कि यह कंपनी की चौथी सीरीज की प्रोडक्शन कार का पहला प्रोटोटाइप होगा।
बता दें, एक नई इलेक्ट्रिक कार पाइपलाइन में है और यह 2+2 ग्रैंड टूरर के रूप में आएगी। इस EV की बिक्री 2028 में शुरू होने की उम्मीद है।
फीचर्स
2029 में आएगा उरुस का इलेक्ट्रिक वर्जन
लेम्बोर्गिनी ने आगामी EV के तकनीकी विवरण का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि यह हाई-राइडिंग, 4-दरवाजे वाली, फर्श पर लगे बैटरी पैक के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ आएगी।
यह आगामी इलेक्ट्रिक ग्रैंड-टूरर कंपनी के लाइनअप में तीसरा मॉडल होगा, इसके बाद 2029 में उरुस का एक पूर्ण-इलेक्ट्रिक वर्जन पेश होगा।
रेवुएल्टो PHEV का उत्पादन शुरू हो चुका है, जबकि लेम्बोर्गिनी हुराकन का हाइब्रिड वर्जन अगले साल के अंत में लॉन्च होने वाला है।