
नई लेम्बोर्गिनी उरुस परफॉर्मेंट एसेन्जा SCV12 अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कितनी बेहतर है?
क्या है खबर?
इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी अपनी उरुस परफॉर्मेंट एसेन्जा SCV12 सुपर SUV से पर्दा उठा दिया है। यह एक लिमिटेड एडिशन गाड़ी होगी और इसकी केवल 40 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। एसेन्जा SCV12 को केवल ट्रैक पर चलाने के लिए ही बुक किया जा सकता है।
इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें 4.0-लीटर का V8 इंजन दिया गया है।
आइए कार की तुलना से समझते हैं कि नया एसेन्जा मॉडल गाड़ी के स्टैंडर्ड उरुस से कितनी बेहतर है।
लुक
अधिक आकर्षक है लेम्बोर्गिनी परफॉर्मेंट एसेन्जा SCV12 का लुक
लेटेस्ट कार लेम्बोर्गिनी उरुस परफॉर्मेंट एसेन्जा SCV12 में ग्राहकों को ड्यूल टोन पेंट स्किम स्किम में बनाया गया है। इसे ग्लॉसी/मैट-फिनिश्ड कार्बन फाइबर एलिमेंट्स, वेंट्स के साथ एक लंबा हुड, 21-इंच अलॉय व्हील्स, वाई के आकार के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्लीक LED हेडलैंप्स और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स भी मिलते हैं।
वहीं स्टैंडर्ड उरुस में केवल LED हेडलाइट्स, वेंट्स के साथ एक मस्कुलर बोनट, 21-इंच के अलॉय रिम्स, डुअल एग्जॉस्ट और LED टेललैंप्स मिलते हैं।
इंजन
V8 इंजन के साथ आती है यह गाड़ी
लेम्बोर्गिनी उरुस परफॉर्मेंट एसेन्जा और इसके स्टैंडर्ड मॉडल में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 666hp की पावर और 850Nm का टार्क जनरेट करता है।
इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 305 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है।
इस गाड़ी के मौजूदा मॉडल में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।
फीचर्स
प्रीमियम है लेम्बोर्गिनी एसेन्जा मॉडल का केबिन
लेम्बोर्गिनी उरुस में 5-सीटर केबिन दिया गया है जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिकली ऐडजेस्टेबल फ्रंट और बैक सीट, पार्किंग सेंसर और लेदर रैप पावर स्टेयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित के लिए उरुस SUV में मल्टीपल एयरबैग्स, ADAS तकनीक, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, ABS, EBD और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
लेम्बोर्गिनी एसेन्जा मॉडल का केबिन अधिक प्रीमियम है।
कीमत
कौन-सा मॉडल है बेहतर?
लेम्बोर्गिनी परफॉर्मेंट एसेन्जा SCV12 की कीमत करीब और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।
वहीं स्टैंडर्ड उरुस मॉडल को भारत में 4.18 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है।
एसेन्जा SCV12 एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है। लुक और केबिन के मामले में यह स्टैंडर्ड उरुस से बेहतर है और इस लिए यह लग्जरी कार आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।