
लेम्बोर्गिनी टेमेरारियो सुपरकार भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
क्या है खबर?
लग्जरी सुपरकार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने आज (30 अप्रैल) अपनी नई टेमेरारियो को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।
टेमेरारियो एक हाई-परफॉर्मेंस प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार है, जो सुपरकार निर्माता की लाइनअप में लेम्बोर्गिनी हुराकन की जगह लेती है।
3 इलेक्ट्रिक मोटर की संयुक्त पावर के साथ यह सुपरकार महज 2.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 343 किमी/घंटा है।
इसका मुकाबला फेरारी 296 GTB जैसी हाई-परफॉरमेंस हाइब्रिड सुपरकार से होगा।
एक्सटीरियर
टेमेरारियो का ऐसा है लुक
डिजाइन की बात करें तो लेम्बोर्गिनी टेमेरारियो में शार्क-नोज फ्रंट फेसिया, लोअर लिप स्पॉइलर और हेक्सागोनल LED DRLs हैं, जो इसे आकर्षक लुक देते हैं।
लग्जरी कार में पीछे की तरफ, हेक्सागोन-थीम वाली टेललाइट्स, सेंट्रली माउंटेड एग्जॉस्ट और एयरोडायनामिक ORVMs दिए हैं।
सुपरकार आगे 20-इंच और पीछे 21-इंच व्हील पर चलती है, जिसमें हल्के कार्बन-फाइबर व्हील्स जैसे विकल्प शामिल हैं। इसमें एलेगेरिटा पैकेज पेश किया है, जो कार्बन फाइबर घटकों से वजन को 25 किलोग्राम तक कम कर देता है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है यह सुपरकार
सुपरकार के केबिन में फाइटर जेट-स्टाइल कॉकपिट है, जिसमें 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8.4-इंच की वर्टिकल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 9.1-इंच का को-ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है।
इसमें वेंटिलेटेड और हीटेड, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, साथ ही फिजिकल बटन के साथ मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
कार में 13 ड्राइव मोड भी दिए गए हैं, जिसमें सिट्टा, स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा जैसे मानक मोड शामिल हैं। साथ ही रिचार्ज, हाइब्रिड और परफॉर्मेंस जैसे हाइब्रिड-विशिष्ट मोड भी हैं।
पावरट्रेन
ऐसा है गाड़ी का पावरट्रेन
टेमेरारियो में एक शक्तिशाली प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलेगा, जो 789bhp की पावर और 730Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इसे 3 इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जिसमें 2 फ्रंट एक्सल पर लगी हैं, जबकि तीसरी मोटर रियर-माउंटेड है। यह सेटअप 907bhp का संयुक्त आउटपुट देता है।
3.8kWh की लिथियम-आयन बैटरी रीजेनरेटिव ब्रेकिंग को सपोर्ट करती है। इस सुपरकार की कीमत भारत में 6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।