Page Loader
लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका की पहली यूनिट भारत में हुई डिलीवर, कीमत है 4 करोड़ रुपये 
लेम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका को पिछले साल अगस्त में भारत में लाॅन्च किया गया था (तस्वीर:ट्विटर@LuxuryCars365)

लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका की पहली यूनिट भारत में हुई डिलीवर, कीमत है 4 करोड़ रुपये 

May 15, 2023
06:21 pm

क्या है खबर?

लेम्बोर्गिनी ने नेक्स्ट जनरेशन हुराकन टेक्निका की भारत में पहली डिलीवरी कर दी है। इस गाड़ी को पिछले साल अगस्त में 4.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था। डिजाइन की बात करें तो एग्जॉस्ट, रियर स्पॉइलर के साथ आक्रामक बम्पर इस सुपरकार को दमदार लुक देते हैं। इसमें लेम्बोर्गिनी कनेक्ट नामक कनेक्टेड कार तकनीक को भी जोड़ा गया है। वहीं इसका वजन कम करने के लिए फ्रंट बोनट और रियर हुड को कार्बन फाइबर से बनाया गया है।

स्पीड

कार 3.2 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 किमी/घंटे की रफ्तार 

नई लेम्बोर्गिनी हुराकन गाड़ी में 5.2-लीटर, नैचुरल एस्पिरेटेड V10 इंजन है, जो 640hp का पावर और 565 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है। यह गाड़ी महज 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, जिसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटे है। लेम्बोर्गिनी इंडिया ने कहा है कि यह सुपरकार काफी हद तक चर्चित होने के साथ इसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।