Page Loader
लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो बनाम पोर्शे 911 डकार, जानिए कौन सी लग्जरी कार है आपके लिए बेस्ट
लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो में 5.2-लीटर का V10 इंजन दिया गया है

लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो बनाम पोर्शे 911 डकार, जानिए कौन सी लग्जरी कार है आपके लिए बेस्ट

लेखन अविनाश
Dec 11, 2022
09:30 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पोर्ट्स कार को नए स्टेराटो वेरिएंट में लॉन्च कर चुकी है। इस कार में चंकी बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स, सभी इलाकों में चलने की क्षमता वाले टायर और नए पेंटवर्क साफ देखे जा सकते हैं। इसमें 5.2-लीटर का V10 इंजन दिया गया है। यह गाड़ी पोर्शे 911 डकार को टक्कर देती है। आइये जानते हैं इन दोनों में से कौन सी गाड़ी आपके लिए बेस्ट है।

डिजाइन

दोनों गाड़ियों को मिला है आकर्षक लुक

लेम्बोर्गिनी हुराकन को बम्पर-माउंटेड हेड लाइट्स, ब्लैक-आउट एल्यूमीनियम स्किड प्लेट्स, रूफ-माउंटेड एयर स्कूप, रूफ रेल्स, मोटी काली क्लैडिंग के साथ व्हील आर्च और हेवी-ड्यूटी 19-इंच फोर्ज्ड व्हील्स के साथ उतारा गया है। पोर्शे 911 डकार में एयर वेंट्स के साथ एक मस्कुलर बोनट, रूफ रेल्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और ब्लैक-आउट डिजाइनर व्हील्स उपलब्ध है। बता दें कि दोनों सुपरकार्स में खास ऑल-टेरेन टायर्स दिए गए हैं।

इंजन

ज्यादा पावरफुल है लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो का इंजन

लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो में STO मॉडल वाला 5.2-लीटर 603bhp वाला V10 इंजन मिलेगा, जिसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। वहीं, पोर्शे 911 डकार में 3.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड फ्लैट-सिक्स पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 473.4hp की अधिकतम पावर और 570Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए स्टेराटो में 7-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि पोर्शे 911 डकार 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

फीचर्स

दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो हुराकन स्टेराटो में कार्बन फाइबर ट्रिम्स के साथ स्पोर्टी 2-सीटर केबिन, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, रेसिंग-टाइप बकेट सीट्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। पोर्शे 911 डकार में ब्लैक आउट डैशबोर्ड के साथ 2-सीटर केबिन, ऑल-ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, रेसिंग-टाइप बकेट सीट्स और मोड-सेलेक्टर नॉब के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए दोनों सुपरकारों में कई एयरबैग दिए गए हैं।

जानकारी

कौन सी स्पोर्ट्स गाड़ी है आपके लिए बेस्ट?

भारत में लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो की कीमत 4.61 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि पोर्श 911 डकार को लगभग 1.82 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है। भले ही पोर्शे 911 डकार की कीमत कम है और इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, हुराकन स्टेरटो में बेहद ही पावरफुल इंजन, आकर्षक लुक और प्रीमियम केबिन दिया गया है। इस वजह से हमारा वोट हुराकन स्टेराटो को जाता है।