Page Loader
लेम्बोर्गिनी हुराकन के नए स्टेराटो वेरिएंट पर चल रहा काम, तस्वीरें जारी
नए वेरिएंट में आ रही है लेम्बोर्गिनी हुराकन (तस्वीर: लेम्बोर्गिनी)

लेम्बोर्गिनी हुराकन के नए स्टेराटो वेरिएंट पर चल रहा काम, तस्वीरें जारी

लेखन अविनाश
Nov 16, 2022
09:30 am

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी अपनी हुराकन स्पोर्ट्स कार के नए स्टेराटो वेरिएंट पर काम कर रही है। इस सुपरकार को 30 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस कार की कुछ आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं, जिससे इसके डिजाइन के बारे में जानकारी मिली है। इस कार में चंकी बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स, सभी इलाकों में चलने की क्षमता वाले टायर और नए पेंटवर्क देखे जा सकते हैं। इसमें 5.2-लीटर का V10 इंजन मिलेगा।

लुक

कैसा है लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो का डिजाइन?

लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो में तराशा हुआ हुड, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, प्रमुख फ्रंट स्प्लिटर और फ्रंट बम्पर पर आकर्षक LED लाइट्स दिए गए हैं। इसमें ब्रांडेड रूफ रेल्स, ORVMs, चंकी साइड स्कर्ट्स और ब्रिजस्टोन ड्यूलर टायर्स में ब्लैक व्हील्स भी मौजूद है। स्पोर्ट्स कार के पिछले हिस्से पर रूफ स्कूप, डिफ्यूजर और स्लीक टेललाइट्स उपलब्ध हैं। इसके पीछे की खिड़की भी अन्य हुराकन की तुलना में बड़ी है, जबकि वजन कम करने के लिए कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।

इंजन

V10 इंजन के साथ आएगी यह स्पोर्ट्स कार

पावरट्रेन की बात करें तो लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो में STO मॉडल वाला 5.2-लीटर 631bhp V10 इंजन मिलेगा, जिसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। स्टेराटो में अलग-अलग कैरेक्टर को सामने लाने के लिए LDVI सिस्टम मिलता है। साथ ही अपडेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ इसे खास सस्पेंशन सेट-अप भी दिया गया है। यह 325 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने और 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

केबिन

इन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन

अंदर की तरफ लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो के लिए एक नया HMI इंटरफेस डिजाइन किया गया है। साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से पैनल के रंगों को कम या ज्यादा कर सकते हैं। सेंटर टचस्क्रीन को ड्राइवर की आसान पहुंच के हिसाब से बनाया गया है, जिसमें "फन-टू-ड्राइव" चीजों को रखता है। इन सबके अलावा खरीदारों को लाइटवेट डोर डिजाइन और हार्नेस सीट बेल्ट जैसी सुविधा के साथ कार को चुनने का विकल्प भी दिया जा सकता है।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत?

लेम्बोर्गिनी ने हुराकन टेक्निका कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी के लिए इंतजार करना होगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये हो सकती है। यह मासेराती MC20 और फेरारी 296 GTB को टक्कर देने में सक्षम है।

न्यूजबाइट्स प्लस

2028 तक इलेक्ट्रिक हो जाएगी लेम्बोर्गिनी

लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने 2028 तक अपनी पूरी रेंज को इलेक्ट्रिक करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में कंपनी 2023 तक कुछ शानदार कारों को पेश करने वाली है और ये कारें वैश्विक स्तर के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च हो सकती हैं। गौरतलब है कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी को 2025 तक रेंज के 50 प्रतिशत कारों को इलेक्ट्रिक वाहन (EV) में बदलना भी है।