लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो पहली बार पहुंची भारत, मिलते हैं ये खास फीचर
क्या है खबर?
इटली की कार निर्माता लेम्बोर्गिनी की नई हुराकन स्टेराटो की पहली यूनिट भारत पहुंच गई है।
इस सुपरकार को ग्रिगियो लिंक्स शेड में मोरस 19-इंच फोर्ज्ड ब्लैक रिम्स और पीले CCB कैलिपर्स के साथ तैयार किया गया है।
कंपनी जल्द ही इस गाड़ी की ग्राहक को डिलीवरी करेगी। लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो के सीमित संख्या 1,499 यूनिट्स में तैयार किया गया है, जिनमें से केवल 15 भारत के लिए आवंटित की गई हैं।
खासियत
हुराकन स्टेराटो में मिलती हैं ये सुविधाएं
लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो में तराशा हुआ हुड, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, प्रमुख फ्रंट स्प्लिटर और फ्रंट बम्पर पर आकर्षक LED लाइट्स दिए गए हैं।
इसमें ब्रांडेड रूफ रेल्स, ORVMs, चंकी साइड स्कर्ट्स और ब्रिजस्टोन ड्यूलर टायर्स में ब्लैक व्हील्स भी मौजूद है। कार के पिछले हिस्से पर रूफ स्कूप, डिफ्यूजर और स्लीक टेललाइट्स और नई अलकेन्टारा वर्डे अपहोल्स्ट्री उपलब्ध है। इसमें एक नया HMI इंटरफेस डिजाइन है, जिससे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से पैनल के रंगों को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
रफ्तार
3.4 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार
हुराकन स्टेराटो में 5.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, V10 इंजन दिया गया है, जो 600bhp की पावर और 560Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 260 किमी/घंटा है और यह 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही इसमें अपडेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।
हुराकन स्टेराटो लिमिटेड एडिशन की भारत में कीमत 4.61 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।