लेम्बोर्गिनी हुराकन की बुकिंग हुई बंद, 2024 में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ होगी पेश
कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने अपनी हुराकन सुपरकार की बुकिंग बंद कर दी है। यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है, जिसकी पिछले साल तक 20,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी थीं। कंपनी अब इसे प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 2024 के अंत में नए रूप में लॉन्च करेगी। इस साल पहली तिमाही में बिक्री देखें तो इस दौरान 2,623 वाहनों की डिलीवरी की गई, जो पिछले साल इसी अवधि की बिक्री से 84 यूनिट्स ज्यादा है।
सबसे ज्यादा बिकी लेम्बोर्गिनी उरुस
लेम्बोर्गिनी की इस बिक्री में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी उसकी लोकप्रिय SUV उरुस की रही है, जिसकी 1,599 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके साथ ही कंपनी ने इस साल की पहली तिमाही में 35.7 फीसदी का लाभ भी अर्जित किया है। कंपनी ने कहा कि उसके पास 2024 तक के लिए कारों की पर्याप्त बुकिंग मौजूद है। बता दें, लेम्बोर्गिनी ने इस साल की शुरुआत में पहली प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार रेव्यूल्टो को पेश किया था।