#NewsBytesExplainer: सालों से स्पोर्ट्स सेगमेंट में राज करने वाली लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर सुपरकार की क्या है कहानी?
विश्वभर में स्पोर्ट्स गाड़ियों का जबरदस्त क्रेज है। ये अपनी स्पीड के लिए जानी जाती हैं। वैश्विक बाजार में कुछ ऐसी भी गाड़ियां हैं, जो बुलेट ट्रेन से तेज चलने में सक्षम हैं। लेम्बोर्गिनी की एवेंटाडोर भी एक ऐसी ही दमदार सुपरकार है, जो करीब 12 सालों से सड़कों पर राज कर रही है। अपनी परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी की वजह से इसे आज भी पसंद किया जाता है। आज हम आपके लिए इस दमदार गाड़ी की कहानी लेकर आए हैं।
2011 में पहली बार लॉन्च हुई थी लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर को सबसे पहले 2011 में जेनेवा मोटर शो में शोकेश किया गया था। इसमें 6.5-लीटर का V12 इंजन दिया गया था। कंपनी ने अब तक इतने पावरफुल इंजन का इस्तेमाल अपनी किसी कार में नहीं किया है। इस वजह से यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कारों में से एक है। लॉन्च के बाद वैश्विक बाजार में यह गाड़ी लोगों को काफी पसंद आई और धीरे-धीरे लोगों की पसंदीदा सुपरकार बन गई।
कब-कब अपडेट हुई है यह स्पोर्ट्स कार?
लॉन्च के बाद समय-समय पर एवेंटाडोर को अपडेट भी मिला है। साल 2012 में कंपनी ने इस गाड़ी का रोडस्टर 'J' मॉडल लॉन्च किया। इसके बाद साल 2016 में कंपनी ने गाड़ी का मिउरा मॉडल बिक्री के लिये उतारा। 2016 में ही कंपनी ने एवेंटाडोर 'S' मॉडल को भी लॉन्च किया। 2018 में इस सुपरकार का SVJ मॉडल लॉन्च किया गया। फिर साल 2019 में एवेंटाडोर 'S' फेसलिफ्ट लॉन्च हुई, जिसे 2022 में बंद कर दिया गया।
वैश्विक बाजार में हो चुकी है इस गाड़ी की 12,000 यूनिट्स की बिक्री
भारतीय बाजार में इस गाड़ी की बिक्री कंपनी कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) रुट के जरिये आयात करके करती है। वैश्विक बाजार में साल 2019 तक इस गाड़ी की 10,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी थी और अब तक कुल 12,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। बता दें कि कंपनी हर साल इस गाड़ी की लगभग 1,000 यूनिट्स यूनिट्स की बिक्री करती है। वर्तमान में लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर के हाइब्रिड मॉडल पर भी काम कर रही है।
2022 में बंद हुई V12 इंजन वाली लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर
पिछले साल ही लेम्बोर्गिनी ने V12 इंजन के साथ अपनी अंतिम एवेंटाडोर LP 780-4 सुपर स्पोर्ट्स कार को अपनी फैक्ट्री से रोल आउट किया था। अब कंपनी इस गाड़ी का उत्पादन बंद कर चुकी है। इसे बंद करने से पहले लेम्बोर्गिनी ने इस कार को लिमिटेड एडिशन में उतारा था, जिसकी केवल 600 यूनिट्स ही बनाई गई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल कंपनी एवेंटाडोर को नए और पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है।
हाइब्रिड इंजन के साथ जल्द आएगी नई लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर
वर्तमान में लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर के हाइब्रिड मॉडल की टेस्टिंग चल रही है। इसमें कार्बन फाइबर से बनी बॉडी, स्कल्प्टेड हुड, स्लीक LED हेडलाइट्स, एक वाइड एयर वेंट और आकर्षक दिखने वाला फ्रंट स्प्लिटर दिए जा सकते हैं। कार में दरवाजों पर लगे ORVMs, बड़े एयर स्कूप और पिरेली पी ज़ीरो टायर के साथ 21-इंच के अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे। इसके पीछे की तरफ दो एग्जॉस्ट टिप्स और नैरो टेललैंप्स उपलब्ध हैं। इस गाड़ी का वजन 1,550 किलोग्राम के आस-पास होगा।
गाड़ी में मिलेगा पावरफुल इंजन
नई लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर में हाइब्रिड तकनीक के साथ 6.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलेगा, जो 770hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। मौजूदा कार मात्र 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 2.8 सेकेंड की रफ्तार पकड़ सकती है और 355 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। इसमें चार राइडिंग मोड भी मिलते हैं।
इन फीचर्स के साथ आती है लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर
लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर में प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ आरामदायक और स्पोर्टी दो-सीटर केबिन दिया गया है, जो बेहद स्मूथ राइडिंग प्रदान करता है। इसके डैशबोर्ड पर 3D-प्रिंटेड AC वेंट, मनोरंजन के लिए बड़ा सेंट्रल कंसोल भी दिया गया है, जो ड्राइवर और यात्री सीटों को विभाजित करता है। इसमें फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील का इस्तेमाल किया गया है, जिससे म्यूजिक, ब्लूटूथ और ऑडियो को नियंत्रित किया जा सकता है। इस गाड़ी में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।
क्या होगी लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर हाइब्रिड की कीमत?
भारत में लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर हाइब्रिड की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। भारत में इसकी कीमत करीब 8.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।