KTM, सुजुकी और होंडा ने बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा, जानें किसको मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
कोरोना के कारण चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है। इसके चलते बाइक निर्माता अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए फ्री सर्विस और वारंटी की समयसीमा को आगे बढ़ रहे हैं ।
इसी क्रम में बाइक कंपनी KTM और होंडा ने अपनी फ्री सर्विस 31 जुलाई तक, जबकि सुजुकी ने इस अवधि को 15 जुलाई तक बढाई है।
ऐसे में वैसे ग्राहक जिनकी वारंटी लॉकडाउन के समय समाप्त हो गई थी उनके लिए यह राहत की खबर है।
सर्विस
फ्री और पेड दोनों सर्विस होंगी शामिल
तीनों ही कंपनियां 1 अप्रैल से 31 मई तक वारंटी में आने वाले वाहनों के मालिकों को ये सुविधा दे रही हैं।
जिन ग्राहकों के पास पहले से ही एक्सटेंडेड वारंटी है और अगर यह 15 अप्रैल से 31 मई के बीच खत्म हो रही है, वह भी 30 जून 2021 तक इस सर्विस का फायदा उठा सकते।
अगर सर्विस की बात की जाए तो सुजुकी ने फ्री और पेड दोनों ही सर्विस को इस समय अवधि में रखा है।
कोरोना इफेक्ट
KTM हुई महंगी वहीं होंडा की गिरी सेल
कोरोना का असर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर साफ़ देखा जा सकता है।
अगर KTM की बात करें तो बढ़ती लागत की वजह से कंपनी ने पिछले महीने अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों में 1,792-8,812 रुपये तक का इजाफा किया था।
वहीं, होंडा की बात की जाए तो मार्च के मुकाबले अप्रैल में कंपनी की कुल बिक्री में 31.1 फीसदी की गिरावट आई है।
हालांकि, इस दौरान कंपनियों ने भारत से बाहर अपने दोपहिया वाहनों की जबरदस्त बिक्री की है।
जानकारी
कई कंपनियां बढ़ा चुकी हैं समयसीमा
फ्री सर्विस और वारंटी की समय सीमा बढ़ाने की दौड़ में सिर्फ यही कंपनियां आगे नहीं आई हैं।
इससे पहले टाटा मोटर्स, TVS, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज मोटरसाइकिल और यामाहा जैसी कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों के लिए इस समयसीमा को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
इसमे सभी दोपहिया वाहन और कमर्शियल गाड़ियों को रखा गया है। इतना ही नहीं इन कंपनियों ने कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए महामारी के खिलाफ लड़ाई में दान भी किया है।
फ्यूचर बाइक
जल्द आ सकती ये बाइकें
कोरोना की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है पर जल्द ही ये अपने नये मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी में है।
KTM अपनी तीन नयीं मॉडल KTM RC 390, KTM 890 एडवेंचर और KTM 1290 लाने वाली है।
वही, सुजुकी अपनी मॉडल सुजुकी V-स्ट्रोम 1050 और सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक की तैयारी कर रही है। अगर होंडा की बात करें तो होंडा CBR500R और हौंडा CB500F की जून तक आने की उम्मीद है।