Page Loader
KTM की लिमिटेड रन रेसिंग बाइक RC 8C का अनावरण, जानिए फीचर्स
KTM RC 8C बाइक

KTM की लिमिटेड रन रेसिंग बाइक RC 8C का अनावरण, जानिए फीचर्स

लेखन अभिषेक
Jul 21, 2021
10:13 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया की रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी KTM ने अपनी ट्रैक ओन्ली रेसिंग बाइक RC 8C का अनावरण किया है। पूरी दुनिया में इस रेसिंग बाइक की मात्र 100 इकाइयों को उपलब्ध कराया जाएगा। KTM ने अपनी इस रेसिंग बाइक को मिडिलवेट बॉडी के साथ बेहद ही आकर्षक स्पोर्टी लुक प्रदान किया है। इसके अलावा इस बाइक को कई शानदार फीचर्स से लैस किया गया है। आइये जानते हैं KTM की इस रेसिंग बाइक के फीचर्स के बारे में।

डिजाइन

शानदार एयरोडायनेमिक स्पोर्टी डिजाइन

KTM ने अपनी रेसिंग बाइक RC 8C को स्पोर्ट क्लेवर रिइंफोर्स GRP बॉडी पर तैयार किया है। इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, राइडर ओन्ली सैडल, एयरोडायनेमिक्स विंगलेट, अपस्वेप्ट एक्रापोविक एग्जॉस्ट, क्लिप ऑन हैंडलबार्स और रियर सेट फुटपेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में इंटिग्रेटेड GPS सुविधा के साथ डाटा लॉगर 5.0 इंच का TFT डैशबोर्ड दिया गया है। साथ ही इसमें SC1 टायर्स से लैस पायरेली लाइटवेट डायमैग पहिए दिए गए हैं।

जानकारी

बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला दमदार इंजन

इस स्पोर्ट बाइक में 890 ड्यूक R का इंजन लगया गया है। यह 889cc का लिक्विड कोल्ड पैरलर ट्विन इंजन है, जो कि 126 हॉर्सपावर पर 101Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है। बाइक में 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

सुरक्षा

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए KTM ने अपनी इस रेसिंग बाइक में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। साथ ही बेहतर रोड हैंडलिंग के लिए इस बाइक में BOSCH EMS जैसे फीचर्स की फैसेल्टी प्रदान की गई है। बेहतर सस्पेंशन के लिए बाइक के सामने वाले हिस्से में 43 मिलीमीटर WP APEX PRO क्लोस्ड कार्टरिज फ्रंट फ्रोक्स और पिछले हिस्से में मोनो शॉक यूनिट उपलब्ध है।

जानकारी

इस कीमत में उपलब्ध होगी यह बाइक

बाइक की कीमतों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि इस बाइक की मात्र 100 इकाइयों को ही उत्पादित किया जाएगा। इसकी बुकिंग इस साल 22 जुलाई से की जाएगी। भारत में इसके लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है।