KTM की नई एडवेंचर 390 और एंड्यूरो 390 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, मिलेंगे ये फीचर
KTM भारतीय बाजार में एडवेंचर 390 के 2024 मॉडल के साथ एक ऑफ-रोड बाइक भी ला रही है, जिसका नाम एंड्यूरो 390 हो सकता है। दोनों लेटेस्ट बाइक्स को भारत में टेस्टिंग के दाैरान देखा गया है। आगामी KTM एंड्यूरो 390 कम वजन के साथ एडवेंचर 390 का अलग वर्जन है, जिसमें बड़े पहिये, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और लंबाई थोड़ी ज्यादा है। दोनों के बीच बड़ा अंतर यह है कि एंड्यूरो में विंडस्क्रीन के साथ फेयरिंग का अभाव है।
दोनों बाइक्स में मिलेगा यह अंतर
आगामी KTM एंड्यूरो 390 में अधिक सपाट और स्लीक रिफलेक्टर LED हेडलाइट्स, लंबा हैंडलबार, सपाट एंड्यूरो-स्टाइल सीट और इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल के साथ एक अलग टेल सेक्शन मिलता है। इसके अलावा इस दोपहिया वाहन में सेंटर-सेट राइडर फुटपेग और TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पुराने मॉडल्स जैसा लगा हुआ है। इसकी तुलना में एडवेंचर 390 में अपराइट-माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंटीग्रेटेड विंडस्क्रीन के साथ फेयरिंग मिलती है। साथ ही चौड़ी और स्टेप्ड सीट, ग्रैब रेल्स और ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर LED हेडलाइट भी है।
ड्यूक जैसा होगा दोनों बाइक्स का पावरट्रेन
दोनों बाइक्स का फ्यूल टैंक एक जैसा है और फ्रंट बीक, रेडिएटर गार्ड और बैशप्लेट भी समान हैं। इनमें 2024 KTM ड्यूक 390 जैसा ही 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC 4V इंजन मिलेगा। यह इंजन दोनों बाइक्स पर लगभग 45bhp की पावर और 45Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, इनमें राइड-बाय-वायर, क्रूज कंट्रोल, 6-स्पीड गियरबॉक्स और इलेक्ट्रॉनिक ऐड्स जैसी सुविधाएं होंगी। इन बाइक्स की कीमत 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।