LOADING...
KTM भारत में 990 ड्यूक R लाने की बना रही योजना, जानिए कब देगी दस्तक 
KTM 990 ड्यूक R भारत में अगले साल दस्तक दे सकती है (तस्वीर: KTM मोटरसाइकिल)

KTM भारत में 990 ड्यूक R लाने की बना रही योजना, जानिए कब देगी दस्तक 

Nov 20, 2024
09:43 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रियाई कंपनी KTM मोटरसाइकिल की बड़ी बाइक्स धीरे-धीरे भारतीय बाजार में अपना रास्ता बना रही हैं। अब बाइक निर्माता एक और बड़ी बाइक 990 ड्यूक R को भारत में लाने का विचार बना रही है। हालांकि, इससे पहले वह पिछले दिनों लॉन्च हुई 890 ड्यूक R, 890 एडवेंचर R, 1290 एडवेंचर S और 1390 ड्यूक R को लेकर प्रतिक्रिया और मांग का आकलन करेगी। इसके बाद ही वह 990 ड्यूक R के अलावा अन्य 1390 मॉडल्स को यहां पेश करेगी।

फीचर

अधिक सुविधाओं से लैस होगी बाइक

वर्तमान में कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 990 ड्यूक पेश करती है और 990 ड्यूक R पर काम कर रही है, जिसमें मानक मॉडल की तुलना में कई तकनीकी फीचर जोड़े गए हैं। 990 ड्यूक R को यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह विकास के अंतिम चरण में है। इसमें स्प्लिट स्क्रीन मोड के साथ एक नया 8.88-इंच का TFT टचस्क्रीन मिलेगी, जिससे नए स्विच क्यूब लेआउट, कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन और कस्टमाइजेबल राइडिंग मोड की सुविधा मिलेगी।

पावरट्रेन 

मानक माॅडल से दमदार है इंजन 

इसमें 947cc, LC8c इंजन मिलेगा, जो 130ps की पावर और 103Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह KTM 990 ड्यूक की तुलना में 7ps अतिरिक्त पावर जनरेट करता है। इसका वजन 190 किलोग्राम है और सीट की ऊंचाई और ग्राउंड क्लीयरेंस दोनों मानक मॉडल से 15mm अधिक हैं। यह लेटेस्ट बाइक अगले साल की शुरुआत में वैश्विक बाजारों में लॉन्च होगी और 2025 के अंत में भारत में आएगी। इसकी कीमत 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।