KTM के गोदाम में जमा रह गई 2.65 लाख मोटरसाइकिल, जानिए क्या है कारण
दिग्गज ऑस्ट्रियाई कंपनी KTM मोटरसाइकिल भारी इंवेंट्री बैकलॉग और बढ़ते कर्ज के कारण भारी वित्तीय संकट से जूझ रही है। रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी के पास 2.65 लाख मोटरसाइकिल्स का स्टॉक जमा हो गया है। यह स्टॉक एक साल में बिकने वाली बाइक्स के बराबर है। जनवरी, 2023 से अक्टूबर, 2024 के बीच जमा हुई बाइक की इंवेंट्री की लागत 44 करोड़ यूरो (38,941 करोड़ रुपये) के बराबर है।
इस कारण बढ़ी इंवेंट्री
जर्मन प्रकाशन डेर स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी के सामने वित्तीय समस्याएं उत्पादन रणनीति में कई गलत अनुमानों के कारण उत्पन्न हुई हैं। मांग में कमी के संकेतों के बावजूद दोपहिया वाहन निर्माता ने उच्च मात्रा में उत्पादन जारी रखा, जिससे बाइक्स का स्टॉक बढ़ता चला गया। इसने KTM डीलरशिप के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी है। उन्हें स्टॉक खत्म करने के लिए छूट देनी पड़ सकती है, जिससे उन्हें काफी नुकसान होगा।
स्टॉक बढ़ने से कंपनी पर पड़ेगा यह असर
इस वित्तीय संकट का KTM के संचालन पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। कंपनी ने पहले ही छंटनी सहित लागत में कटौती के उपायों को लागू करना शुरू कर दिया है। आलोचकों का कहना है कि कंपनी की हालिया रणनीति में कम-विस्थापन मोटरसाइकिल सेगमेंट में अवसरों की अनदेखी की गई है, जिससे बिक्री बढ़ाने में मदद मिल सकती थी। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि बाहरी निवेशक ही कंपनी को इस स्थिति से उबार सकता है।