Page Loader
KTM यूरोप एडवेंचर रैली में भारतीय भी हो सकेंगे शामिल, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू 
KTM यूरोप एडवेंचर रैली में भारत के 250 एडवेंचर और 390 एडवेंचर बाइक के मालिक भी भाग ले सकते हैं (तस्वीर: KTM)

KTM यूरोप एडवेंचर रैली में भारतीय भी हो सकेंगे शामिल, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू 

Jun 22, 2023
04:34 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता KTM की ओर से आयोजित की जा रही KTM यूरोप एडवेंचर बाइक रैली में भारतीय बाइकर्स भी शामिल हो सकेंगे। KTM इंडिया ने बताया कि KTM ऑस्ट्रिया की ओर से आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के 250 एडवेंचर और 390 एडवेंचर बाइक के मालिक भी भाग ले सकते हैं। यह आयोजन नॉर्वे के लिलेहैमर के आस-पास होगा और इसमें दुनिया भर से 150 से अधिक बाइक सवारों के भाग लेने की उम्मीद है।

आयोजन 

24 जुलाई से शुरू होगा आयोजन 

यूरोप एडवेंचर रैली के ट्रैक में खराब सड़कें, खतरनाक जंगल और चुनौतीपूर्ण इलाकों को शामिल किया गया है। 24 से 28 जुलाई आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए भारत में केवल KTM 250 एडवेंचर और 390 एडवेंचर बाइक के मालिक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। कंपनी इस रैली के लिए लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था और मार्गों की योजना भी बनाएगी। प्रतिभागियों को इसमें शामिल होने के लिए 1,240 यूरो (करीब 1.12 लाख रुपये) का शुल्क देना होगा।