KTM ड्यूक 250 की कीमत में हुई कटौती, जानिए अब कितने हुए दाम
प्रीमियम बाइक निर्माता KTM मोटरसाइकिल ने अपनी ड्यूक 250 बाइक की कीमत में 20,000 रुपये तक की कटौती कर दी है। यह इस साल के अंत तक लागू रहेगी। नई KTM ड्यूक 250 को इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था, जिसमें ग्लास प्रोटेक्शन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला नया 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, ट्रायम्फ स्पीड T4 और हीरो मावरिक 440 से मुकाबला करती है।
इन बदलावों के साथ उतारी गई नई ड्यूक 250
नई KTM ड्यूक 250 में ड्यूक 390 से उधार ली गई बूमरैंग-आकार की LED DRL के साथ एक हेडलाइट मिलती है, जिससे फ्रंट लुक और आक्रामक नजर आता है। इसके अलावा, नया स्विचगियर और बाएं हैंडलबार पर 4-वे मेनू स्विच भी दिया है। लेटेस्ट बाइक का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, जिसमें कई कट्स और क्रीज के साथ शार्प और स्पोर्टी लुक मिलता है और एबोनी ब्लैक रंग विकल्प दिया है।
अब इतनी है नई कीमत
2024 ड्यूल 250 को पावर देने के लिए मौजूदा मॉडल के समान 248cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 29.5bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्विकशिफ्टर से जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी है, जबकि ब्रेकिंग के लिए 17-इंच अलॉय व्हील्स पर डिस्क ब्रेक सुविधा है। अब इसकी कीमत 2.45 लाख से घटकर 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।