KTM ड्यूक 250 को मिला नया रंग विकल्प, जानिए क्या है इसमें खास
दोपहिया वाहन निर्माता KTM मोटरसाइकिल ने अपनी ड्यूक 250 को एक नए एबोनी ब्लैक रंग में अपडेट किया है। इसके साथ अब यह मोटरसाइकिल 4 रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें 3 अन्य रंग- सिरेमिक व्हाइट, इलेक्ट्रिक ऑरेंज, अटलांटिक ब्लू भी शामिल हैं। नई KTM ड्यूक 250 के नए रंग विकल्प में हेडलाइट से लेकर टेल लाइट को काले रंग में सजाया है। इसके अलावा ऑरेंज रंग टैंक पर '250' कटआउट और उसके नीचे सफेद 'ड्यूक' बैजिंग पर मिलता है।
इन फीचर्स से लैस है यह बाइक
KTM ड्यूक 250 को स्प्लिट-ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया है, जिसमें सस्पेंशन के लिए आगे इनवर्टेड फोर्क और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलती है। ब्रेकिंग के लिए 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए हैं। फीचर्स देखें तो यह 5-इंच TFT से लैस है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट नोटिफिकेशन की सुविधा देता है। दोपहिया वाहन में स्विचेबल रियर ABS, लैप टाइमर और एक टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 2 राइडिंग मोड- स्ट्रीट और ट्रैक मिलते हैं।
इतनी है नई ड्यूक 250 की कीमत
नई ड्यूक 250 में पहले के समान 249cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 9,250rpm पर 31ps की पावर और 7,250rpm पर 25Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ-साथ एक दो-तरफा क्विकशिफ्टर से जोड़ा गया है। नई KTM ड्यूक 250 की कीमत 2.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह ट्रायम्फ स्पीड 400, होंडा CB360RS, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और येज्दी स्क्रैम्बलर को टक्कर देती है।