KTM ड्यूक 200 स्ट्रीटफाइटर बाइक में मिलेगी LED हेडलाइट, जानिए कितनी होगी कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता KTM ने ड्यूक 200 बाइक को LED हेडलाइट के साथ पेश किया है। बाइक के इस नए वर्जन की कीमत 1.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। यह इसके हैलोजन यूनिट वाली KTM ड्यूक 200 की तुलना में 4,000 रुपये महंगी होगी। LED यूनिट मौजूदा हैलोजन यूनिट की तुलना में अधिक चमकदार और दूर तक रोशनी देगी। कंपनी ने इससे पहले ड्यूक 250 और ड्यूक 390 को LED हेडलाइट के साथ उतारा था।
नई KTM ड्यूक 200 में मिलती है ये खासियत
KTM ड्यूक 200 भारत में पेश की जाने वाली कंपनी की पहली बाइक है। अप्रैल में कंपनी ने इसका 2023 मॉडल लॉन्च किया था, जिसे ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, एंगुलर मिरर, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक स्लिम LED टेललैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर वाला 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।