Page Loader
नई KTM ड्यूक 200 बनाम बजाज पल्सर NS200, तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेस्ट 
KTM ड्यूक 200 बनाम बजाज पल्सर NS200

नई KTM ड्यूक 200 बनाम बजाज पल्सर NS200, तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेस्ट 

लेखन अविनाश
Jun 19, 2023
09:30 pm

क्या है खबर?

अमेरिका की दोपहिया निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी 2023 KTM ड्यूक 200 को लॉन्च कर दी है। अपडेट किए गए मॉडल को नए LED हेडलैंप और OBD-2 मानकों वाले 199.5cc इंजन के साथ उतारा गया है। देश में इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर NS200 से होगा। इस बाइक के अपडेटेड वेरिएंट को फरवरी में लॉन्च किया गया था। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कैसी-सी बाइक्स बेस्ट है।

लुक

नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट में आती है दोनों बाइक्स 

KTM ड्यूक 200 को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, एंगुलर मिरर, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ KTM 390 की तरह हेडलैंप यूनिट और एक स्लिम LED टेललैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। बजाज पल्सर की NS200 को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एंगुलर हैलोजन हेडलैंप, क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लीक LED टेललैंप भी दिए गए हैं।

इंजन

थोड़ा पावरफुल है ड्यूक 200 का इंजन 

KTM ड्यूक 200 में OBD-2 मानकों वाला 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर वाला 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 25.4hp की अधिकतम पावर और 19.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं बजाज पल्सर NS200 में भी 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर वाला 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 24.13hp की पावर और 18.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए पल्सर में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जबकि ड्यूक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स 

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बजाज पल्सर NS200 और KTM ड्यूक 200 बाइक्स को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इनके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए गए हैं। पल्सर NS200 में इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं, जबकि ड्यूक 200 में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं। दोनों मोटरसाइकिलों में पिछले सिरे पर एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट जोड़ा गया है।

कीमत

कौन-सी बाइक है आपके लिए बेस्ट?

भारत में 2023 बजाज पल्सर NS200 को 1.47 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि नई KTM ड्यूक 200 को 1.96 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। भले ही KTM ड्यूक 200 को आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन मिला है, लेकिन किफायती होने और बेहतर सस्पेंशन सेटअप कारण हमारा वोट बजाज पल्सर NS200 को जाता है। यह बाइक नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट में आपके लिए अधिक बेहतर विकल्प है।