KTM ड्यूक 200 बाइक LED हेडलाइट के साथ हुई अपडेट, डीलरशिप पर पहुंचना शुरू
दोपहिया वाहन निर्माता KTM मोटरसाइकिल की अपडेटेड ड्यूक 200 बाइक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। बाइक को अब ड्यूक 250 और KTM ड्यूक 390 जैसी बड़ी LED हेडलाइट से लैस किया गया है। यह LED यूनिट मौजूदा हैलोजन यूनिट की तुलना में अधिक चमकदार और दूर तक रोशनी देगी। इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, एंगुलर मिरर, LED DRLs के साथ एक स्लिम LED टेललैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
KTM ड्यूक 200 बाइक अब E20-फ्यूल से भी चलेगी
नई KTM ड्यूक 200 बाइक में OBD-2 के अनुरूप और E20-फ्यूल (20 फीसदी एथनॉल मिश्रित पेट्रोल) को सपोर्ट करने वाला 199.5cc सिंगल-सिलेंडर वाला 4-वाल्व लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह सेटअप 25ps की पावर और 19.3Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 17-इंच अलॉय व्हील के साथ सस्पेंशन के लिए मोनोशॉक के साथ इनवर्टेड फोर्क भी दिए गए हैं। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में करीब 4000-5,000 रुपये प्रीमियम होगी, जिसकी कीमत 1.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।