KTM ड्यूक 200 में मिलता सकता है TFT डैश, जानिए और क्या होगा बदलाव
प्रीमियम बाइक निर्माता KTM मोटरसाइकिल नई ड्यूक 250 और 390 लॉन्च करने के बाद अब ड्यूक 200 को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, नई KTM ड्यूक 200 को मौजूदा मॉडल की LCD डैश की जगह ड्यूक 390 के नए TFT डैश और स्विचगियर के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में कोई अन्य मैकेनिकल बदलाव मिलने की संभावना नहीं है। यह बाइक सुजुकी गिक्सर 250 और यामाहा MT 15 को टक्कर देगी।
मौजूदा मॉडल के समान रहेगा डिजाइन
नए TFT डैश और स्विचगियर के अलावा आगामी KTM ड्यूक 200 का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगा। मई में इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और नए डार्क गैल्वेनो रंग के साथ बाइक का 2024 मॉडल लॉन्च किया गया है। इसमें समग्र रूप से काले रंग की फिनिश के साथ फेयरिंग के सामने के आधे हिस्से को ऑरेंज फिनिश मिलती है। बाइक का बॉडीवर्क अपरिवर्तित रहेगा, जिसमें लो-स्लंग, सिंगल-पीस सीट और LED हेडलैंप को जारी रखा जाएगा।
कीमत में हो सकता है 5,000 रुपये तक इजाफा
नई ड्यूक 200 में मौजूदा मॉडल के समान 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 24.67bhp की पावर और 19.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। इसमें सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी। दोपहिया वाहन की कीमत मौजूदा मॉडल की 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 4,000-5,000 रुपये अधिक होगी।